Wednesday, February 5, 2025

Delhi election: दोपहर 1 बजे तक 33.31% पड़े वोट, आप और भाजपा के बीच पैसे बांटने और फर्जी मतदान को लेकर आरोप-प्रत्यारोप

Delhi election:दिल्ली विधानसभा के चुनाव के लिए हो रहे मतदान में दोपहर 1 बजे तक 33.31% वोट पड़े हैं. हलांकि मतदान के दौरान आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच बुधवार को तीखे आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. आप ने दावा किया कि भाजपा मतदान केंद्रों के पास पैसे बांट रही है, जबकि दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि आप राष्ट्रीय राजधानी में फर्जी मतदान को सक्षम बना रही है.

Delhi election: राष्ट्रपति भवन के पास “बीजेपी के गुंडे” पैसे बांट रहे थे-संजय सिंह

राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ आप नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति भवन के पास “बीजेपी के गुंडे” पैसे बांट रहे थे. उन्होंने एक्स एक पोस्ट लिखा, “बीजेपी के गुंडे राष्ट्रपति भवन के पास बूथ नंबर 27 एन ब्लॉक पर पैसे बांट रहे थे, जो एक बेहद संवेदनशील इलाका है. जब मैं वहां पहुंचा, तो वे भाग गए,” संजय सिंह ने एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट किया और पूछा, “दिल्ली में चुनाव हो रहे हैं और यह एक मजाक है.”

भाजपा जंगपुरा की एक इमारत में मतदाताओं को पैसे बांट रही थी-आप

एक्स पर एक पोस्ट में आम आदमी पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा जंगपुरा की एक इमारत में मतदाताओं को पैसे बांट रही थी.
आप ने कहा, “जंगपुरा में भाजपा खुलेआम मतदाताओं को एक इमारत में ले जाकर पैसे बांट रही है.” उन्होंने कहा, “यह सब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग की निगरानी में हो रहा है. अगर आपमें थोड़ा भी आत्मसम्मान बचा है तो संविधान के इन हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई करें.”
मनीष सिसोदिया ने इस पोस्ट को रीपोस्ट कर पूछा- “इस घर में BJP कैंडीडेट पैसा बँटवा रहा था। चुनाव आयोग इस घर पर रेड क्यों नहीं डाल रहा?”

इमारत से पैसे बांटे जाने के आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी-दिल्ली पुलिस

हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कहा कि इमारत से पैसे बांटे जाने के आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी. एएनआई के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने कहा, “पैसे बांटे जाने के आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी. स्थिति नियंत्रण में है और भ्रम दूर हो गया है.”

फर्जी मतदान को बढ़ावा दे रही है आप- भाजपा

इस बीच, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर राष्ट्रीय राजधानी में फर्जी मतदान को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.
वीरेंद्र सचदेवा ने एएनआई से कहा, “दिल्ली में बदलाव की लहर है. लोग भ्रष्ट सरकार के खिलाफ वोट कर रहे हैं. अब यह ‘आप-दा’ – ‘फर्जी’ सरकार इस हद तक पहुंच गई है कि वह फर्जी मतदान को बढ़ावा दे रही है.”
उन्होंने कहा, “हमारे पास जो सूचना है उसके अनुसार कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र में लोग फर्जी वोट डालते पकड़े गए… मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि वे उनकी (आप) चालों से सतर्क रहें और प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत और विकसित दिल्ली के संकल्प को पूरा करने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करें…”
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी.

ये भी पढ़ें-Tejashwi meets Governor: बताया कानून-व्यवस्था का हाल, बोले ‘आज एनके सीएम नहीं… सुपर सीएम डीके है’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news