दिल्ली सरकार के DIP सचिव ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को मिला 164 करोड़ का रिकवरी नोटिस भेजा है. रिकवरी नोटिस भेजने की वजह हे सरकारी विज्ञापनों में पार्टी का प्रचार करने का आरोप. नोटिस में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 10 दिन के अंदर भुगतान करने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें- CM Dhami: उत्तराखंड में धीमी की जाएगी विकास की रफ्तार, सीएम बोले क्षमता…
एलजी के आदेश पर भेजा गया नोटिस
आपको बता दें पिछले महीने दिल्ली के उपराज्यपाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर सरकारी विज्ञापन की आड़ में राजनीतिक प्रचार का आरोप लगाया था. एलजी ने दिल्ली के मुख्य सचिव को आम आदमी पार्टी से 2015-2016 में विज्ञापन पर हुए 99.31 करोड़ खर्च की वसूली का निर्देश दिया था. उपराज्यपाल के निर्देश के बाद दिल्ली सरकार के सूचना और प्रचार निदेशालय ने प्रिंसिपल अमाउंट में 64.31 करोड़ के इंटरेस्ट के साथ कुल 164 करोड़ का नोटिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को भेजा है.
एलजी और दिल्ली सरकार के बीच जारी है तना तनी
वैसे तो जब से दिल्ली में आम आदमी की सरकार बनी है एलजी के साथ उनका छत्तीस का आकड़ा ही रहा है. लेकिन ताज़ा विवाद की वजह है एमसीडी चुनाव के बाद मेयर का चुनाव. एमसीडी चुनाव में हार का मुंह देखने वाली बीजेपी दिल्ली एमसीडी के मेयर की कुर्सी पर किसी भी हालत में कब्जा करना चाहती है. इसके लिए इसने एससीडी में 10 निमित सदस्यों को शपथ दिलाने का काम भी किया लेकिन आम आदमी पार्टी इसके खिलाफ अड़ गई जिसके बाद मेयर के चुनाव को टालना पड़ा.