Wednesday, December 4, 2024

Delhi Blast: प्रशांत विहार में पीवीआर के पास धमाका, सुरक्षा एजेंसियां पहुंची मौके पर

Delhi Blast: गुरुवार सुबह दिल्ली में रोहिणी के प्रशांत विहार में एक विस्फोट की खबर आई. एक महीने पहले भी इसी इलाके में एक विस्फोट हुआ था, जिससे दहशत फैल गई थी.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से आ रहे जानकारी के मुताबिक, आज हुआ धमाका वैसा ही था जैसा धमाका CRPF स्कूल की दीवार पर हुआ था. हलांकि इसकी इन्टेन्सिटी कम थी. जानकारी के मुताबिक इसमें एक शख्स मामूली रूप से घायल हुआ है.

Delhi Blast: पीवीअर के पास सुबह 11.48 बजे हुआ विस्फोट

इंडियाटुडे डॉट इन की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को यह विस्फोट प्रशांत विहार इलाके में पीवीआर के पास हुआ.
समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली फायर सर्विस के हवाले से बताया कि गुरुवार सुबह 11.48 बजे प्रशांत विहार से विस्फोट की सूचना मिली. दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. बाद में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और बम निरोधक दस्ते की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

पिछले महीने इसी इलाके में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास हुआ था धमाका

पिछले महीने रोहिणी के प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में जोरदार धमाका हुआ था, जिससे पूरे शहर में दहशत फैल गई थी और विस्फोट के सुराग खोजने के लिए शीर्ष जांच एजेंसियों को मौके पर जाना पड़ा था. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. हलांकि विस्फोट के मद्देनजर पुलिस ने शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया था.

सीआरपीएफ स्कूल के पास धमाका कचरे के ढेर में हुआ था

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि विस्फोट एक देशी बम के कारण हुआ हो सकता है, हालांकि, बाद में जांच से पता चला कि विस्फोट जलती हुई सिगरेट के बट के कारण हुआ हो सकता है, जिसे एक व्यक्ति ने अपने कुत्ते को टहलाते हुए फेंका था, जो कचरे के ढेर में औद्योगिक कचरे के संपर्क में आ गया। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए विस्फोट ने स्कूल की दीवार के एक हिस्से, आस-पास की दुकानों की खिड़कियों के शीशे और पास में खड़ी कुछ कारों को नुकसान पहुंचाया.
विस्फोट की आवाज कई सौ मीटर दूर तक सुनी गई. विस्फोट के बाद, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और दिल्ली पुलिस की टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Swearing-in ceremony: हेमंत सोरेन का भाजपा पर कटाक्ष: ‘जब भी वे हमें चुप कराने की कोशिश करते हैं…’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news