Thursday, December 5, 2024

Jharkhand Swearing-in ceremony: हेमंत सोरेन का भाजपा पर कटाक्ष: ‘जब भी वे हमें चुप कराने की कोशिश करते हैं…’

Jharkhand Swearing-in ceremony: गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से पहले कहा कि एकता राज्य के लोगों का सबसे बड़ा हथियार है और उन्हें न तो विभाजित किया जा सकता है और न ही चुप कराया जा सकता है.
झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ” इसमें कोई संदेह न रखें – हमारी एकता ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है. हमें न विभाजित किया जा सकता है, न ही शांत किया जा सकता है.”

बीजेपी पर हेमंत सोरेन ने साधा निशाना

हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा चुनाव हारने वाली भाजपा नीत एनडीए गठबंधन पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, ” जब जब वे हमें पीछे धकेलते हैं, हम आगे बढ़ते हैं. जब जब वे हमें शांत करना चाहते हैं, हमारी हूल, उलगुलान, क्रांति की आवाज़ और प्रखर होती जाती है क्यूंकि हम झारखंडी हैं, और झारखंडी झुकते नहीं है. ”

अपने पोस्ट में हेमंत ने क्रांतिकारियों के आंदोलन को याद किया

कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है, यह दिन झारखंडी जनता के न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष और बिरसा मुंडा और अमर शहीद जैसे क्रांतिकारियों के आंदोलन को आगे बढ़ाने वाली ‘अबुआ’ (स्वशासन) सरकार के लिए उनके द्वारा किए गए मतदान का जश्न मनाता है.
“आज का यह दिन राजनीतिक जीत के बारे में नहीं है, आज का यह दिन हमारी सामाजिक न्याय के प्रति संघर्ष, सामाजिक एकता को प्रखर करने की हर रोज़ लड़ी जानी वाली लड़ाई को दोहराने का दिन है. आज का यह दिन यह भी बताता है की लोकतंत्र पर बढ़ते दबाव के बीच झारखंड की महान जनता एक साथ खड़ी है. आज हर गांव, हर शहर में एक आवाज़ गूंज रहा है – अधिकार, समानता, एकता मतलब झारखंडियत की आवाज” अपने पोस्ट को जेएमएम नेता ने अपनी बात ‘आपका हेमंत’ कहकर समाप्त की.

इंडिया गठबंधन के कई नेता होंगे Jharkhand Swearing-in ceremony में शामिल

झामुमो नेता आज मोरहाबादी मैदान में एक समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सहित कई शीर्ष राजनीतिक नेता शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें-Ajmer Dargah: दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे पर राजनीति तेज, गिरिराज सिंह बोले-सब नेहरू जी की गलती

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news