Delhi Aap-Congress : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजधानी में सियासी पारा चढ़ने लगा है. दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को इसका रिजल्ट आ जायेगा.इस बार दिल्ली चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी का सीधा मुकाबला बीजेपी के साथ है.
Delhi Aap-Congress : सपा और टीएमसी AAP के साथ
दिल्ली में बीजेपी चुनाव के ऐलान से पहले से ही सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है और एक के बाद एक आरोपों के जरिये दबाव बनाने में लगी है. इस बीच आम आदमी पार्टी को समाजावादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस का समर्थन मिला है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और टीएमसी सुप्रीमो ममता बैनर्जी ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है.
जो भाजपा को हरायेगा हमारा समर्थन उसके साथ- अखिलेश यादव
हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि जो भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराएगा, समाजवादी पार्टी उसका साथ देगी. दिल्ली में कांग्रेस के पास मजबूत संगठन नहीं है, ऐसे में हमारा दल आम आदमी पार्टी को समर्थन देगा. मैं आम आदमी पार्टी के साथ मंच साझा करूंगा. दिल्ली में भाजपा को आप ही हरा पाएगी. ऐसे में जो भाजपा को हराएगा, सपा उसके साथ है.”
अखिलेश यादव के समर्थन की घोषणा के बाद अरविंद केजरीवाल ने उनका आभार जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा – “बहुत बहुत शुक्रिया अखिलेश जी. आपका हमेशा हमें सपोर्ट और साथ रहता है.इसके लिए मैं और दिल्ली की जनता आपकी आभारी है.”
टीएमसी करेगी AAP को सपोर्ट – कुणाल घोष
समाजवादी पार्टी के बाद तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा. हमें उम्मीद है कि दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार ही आएगी. कुणाल घोष ने कहा कि दिल्ली में आप को उनका समर्थन रहेगा.
कांग्रेस ने आप के खिलाफ खोला मोर्चा
इंडिया गठबंधन में सहयोगी रही कांग्रेस ने अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलौत ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी विपक्ष हैं हमारे. उनको भ्रम है कि दो बार जीते हैं तो इस बार भी जातेंगे लेकिन इस बार माहौल बदला हुआ है.
श्री गहलोत जी। आपने साफ़ कर दिया कि दिल्ली में “आप” कांग्रेस का विपक्ष है। बीजेपी पर आप चुप रहे। लोगों को भी यही लग रहा था कि कांग्रेस के लिए “आप” विपक्ष है और बीजेपी पार्टनर है। लोगों का भी यही मानना था कि बीजेपी और कांग्रेस मिलकर “आप” के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहे हैं। अभी तक आप… pic.twitter.com/cHOsdgUER3
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 8, 2025
अशोक गहलौत के बयान के बाद अब आम आदमी पार्टी की तऱफ से कहा जा रहा है कि यहीं कांग्रेस का असली चेहरा है. दिल्ली में कांग्रेस औऐर बीजेपी साथ साथ हैं. और ये सब सत्ता के लिए किया जा रहा है. वहीं अशोक गलहौत के बयान के बाद दिल्ली में अब स्थिति साफ है कि कांग्रेस और आप अलग अलग हैं और एक दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं.