Wednesday, January 22, 2025

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का साथ देने आये अखिलेश और ममता ,कांग्रेस अलग थलग पड़ी

Delhi Aap-Congress  : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजधानी में सियासी पारा चढ़ने लगा है. दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा  और 8 फरवरी को इसका रिजल्ट आ जायेगा.इस बार दिल्ली चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी का सीधा मुकाबला बीजेपी के साथ है.

Delhi Aap-Congress  : सपा और टीएमसी AAP के साथ 

दिल्ली में बीजेपी चुनाव के ऐलान से पहले से ही सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है और एक के बाद एक आरोपों के जरिये दबाव बनाने में लगी है. इस बीच आम आदमी पार्टी को समाजावादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस का समर्थन मिला है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और टीएमसी सुप्रीमो ममता बैनर्जी ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है.

जो भाजपा को हरायेगा हमारा समर्थन उसके साथ- अखिलेश यादव

हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि जो भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराएगा, समाजवादी पार्टी उसका साथ देगी. दिल्ली में कांग्रेस के पास मजबूत संगठन नहीं है, ऐसे में हमारा दल आम आदमी पार्टी को समर्थन देगा. मैं आम आदमी पार्टी के साथ मंच साझा करूंगा. दिल्ली में भाजपा को आप ही हरा पाएगी. ऐसे में जो भाजपा को हराएगा, सपा उसके साथ है.”

अखिलेश यादव के समर्थन की घोषणा के बाद अरविंद केजरीवाल ने उनका आभार जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा – “बहुत बहुत शुक्रिया अखिलेश जी. आपका हमेशा हमें सपोर्ट और साथ रहता है.इसके लिए मैं और दिल्ली की जनता आपकी आभारी है.”

Arvind Kejriwal to Akhilesh Yadav
Arvind Kejriwal to Akhilesh Yadav

टीएमसी करेगी AAP को सपोर्ट – कुणाल घोष

समाजवादी पार्टी के बाद तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा. हमें उम्मीद है कि दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार ही आएगी. कुणाल घोष ने कहा कि दिल्ली में आप को उनका समर्थन रहेगा.

Arvind Kejriwal to TMC
Arvind Kejriwal to TMC

कांग्रेस ने आप के खिलाफ खोला मोर्चा

इंडिया गठबंधन में सहयोगी रही कांग्रेस ने अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलौत ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी विपक्ष हैं  हमारे. उनको भ्रम है कि दो बार जीते हैं तो इस बार भी जातेंगे लेकिन इस बार माहौल बदला हुआ है.

अशोक गहलौत के बयान के बाद अब आम आदमी पार्टी की तऱफ से कहा जा रहा है कि यहीं कांग्रेस का असली चेहरा है. दिल्ली में कांग्रेस औऐर बीजेपी साथ साथ हैं. और ये सब सत्ता के लिए किया जा रहा है. वहीं  अशोक गलहौत के बयान के बाद दिल्ली में अब स्थिति साफ है कि कांग्रेस और आप अलग अलग हैं और एक दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news