Friday, September 20, 2024

Deepika Kumari lost : तीरंदाजी में भारत की चुनौती खत्म, दीपिका कुमारी हारी क्वार्टर फाइनल मुकाबला

Deepika Kumari lost In Paris Olympics 2024  में भारतीय खिलाड़ी पूरी शिद्दत से अपना दमखम दिखा रहे हैं. खेल के आठवें दिन यानी आज भारत के खिलाड़ी कई गेम में मेडल्स के लिए उतरे लेकिन आज का दिन भारत के लिए अच्छा नहीं रहा. भारतीय खिलाड़ी शूटिंग, तीरंदाजी, बॉक्सिंग, गोल्फ, सेलिंग जैसे इवेंट्स में भाग ले रहे हैं लोकिन आज पहले शूटिंग में मनु भाकर जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई, फिर दीपिका कुमारी तीरंदाजी में कांस्य पदक की रेस से बाहर हो गई .

Deepika Kumari lost : कोरिया की नाम सु-ह्योन ने दीपिका को हराया

तीरंदाजी में इस साल भारत की दीपिका कुमारी और भजन कौर से मेडल की उम्मीद थी लेकिन क्वाटर फाइनल में हारने के बाद भारत का तीरंदाजी के गेम में मेडल पाने की सपना टूट गया है.  भारतीय आर्चर दीपिका कुमारी महिला एकल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 4-6 से हार गई हैं. ये मुकाबला कोरिया की नाम सु-ह्योन ने जीता. दीपिका कुमारी की हार के साथ ही भारतीय टीम की तीरंदाजी में चुनौती समाप्त हो गईं है. पेरिस ओलंपिक 2024 में तीरंदाजी के इवेंट में अब तक बारत एक भी पदक जीत नहीं पाया है.

तीरंदाजी में इस साल भारत की दीपिका कुमारी और भजन कौर से मेडल की उम्मीद थी लेकिन क्वाटर फाइनल में हारने के बाद भारत का तीरंदाजी के गेम में मेडल पाने की सपना टूट गया है.  भारतीय आर्चर दीपिका कुमारी महिला एकल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 4-6 से हार गई हैं. ये मुकाबला कोरिया की नाम सु-ह्योन ने जीता. दीपिका कुमारी की हार के साथ ही भारतीय टीम की तीरंदाजी में चुनौती समाप्त हो गईं है. पेरिस ओलंपिक 2024 में तीरंदाजी के इवेंट में अब तक बारत एक भी पदक जीत नहीं पाया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news