तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप में मरने वालो का आकड़ा 4,300 से अधिक हो गया है. राहत और बचाव में लगे लोग बचे हुए लोगों को मलबे के नीचे से निकालने के लिए दौड़ते-बागते नज़र आ रहे है. ये हाल दोनों मुल्कों में है. दोनों तरफ विनाश और मलबा फैला हुआ है.
ये भी पढ़ें- Parliament: अडानी को लेकर हंगामें के बाद दोनों सदन 12 बजे तक स्थगित
सोमवार को सुबह लगभग 4 बजे आया भूकंप इस क्षेत्र में एक शताब्दी में आए सबसे शक्तिशाली भूकंप था. जिसके झटके लेबनान और इज़राइल तक महसूस किए गए.
तुर्की में 2,921 लोगों की मौत
तुर्की के आपदा सेवाओं के प्रमुख यूनुस सेज़र के मुताबिक, तुर्की में कम से कम 2,921 लोग मारे गए और 15,800 से अधिक लोग घायल हो गए.
सीरिया में 1,451 लोगों की मौत
वहीं पड़ोसी सीरिया में कम से कम 1,451 लोग मारे गए हैं. सीरियाई राज्य समाचार एजेंसी सना के अनुसार, सरकार-नियंत्रित क्षेत्रों में 711 लोग मारे गए हैं, मौतें ज्यादातर अलेप्पो, हमा, लताकिया और टार्टस के क्षेत्रों में हुई हैं.
जबकि “व्हाइट हेल्मेट्स” समूह, जिसे आधिकारिक तौर पर सीरिया नागरिक सुरक्षा के रूप में जाना जाता है, ने विपक्ष-नियंत्रित क्षेत्रों में 740 मौतों की सूचना दी. आपको बता दें 2011 में शुरू हुए खूनी गृहयुद्ध के बीच उत्तर-पश्चिमी सीरिया, जो तुर्की की सीमाओं पर है, को सरकार विरोधी ताकतों द्वारा नियंत्रित किया जाता है.