Friday, November 8, 2024

दरभंगा में अपराधियों का आतंक,PCI के पूर्व सेक्रेटरी जनरल Nadeem Kazmi पर जानलेवा हमला

ब्यूरो रिपोर्ट, दरभंगा : जिले में अपराधियों का इस कदर आतंक है कि पुलिस भी उनके सामने नतमस्तक है.गुंडाराज का यह आलम है कि प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया पूर्व सेक्रेटरी जनरल नदीम काजमी Nadeem Kazmi पर भी जानलेवा हमला करने से नही डरे. कुछ महीने के दौरान दबंगो का यह दूसरा जानलेवा हमला है. जिसकी वजह से दरभंगा से लेकर दिल्ली तक के पत्रकारों और ब्यूरोक्रेसी के बीच मामला काफी लाइमलाइट में है.यदि समय रहते पुलिस प्रशासन ने दबंगो के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की तो यह मामला विकराल रूप ले सकता है.

Nadeem Kazmi के परिवार को नहीं मिली सुरक्षा

मामलें को देखते हुए काफी प्रयास के बाद स्थानीय पुलिस ने प्राथमिक रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है, लेकिन नदीम और उसके परिवार को सुरक्षा अभी तक नहीं मिल सकी है. जिसकी वजह से पूरा परिवार दहशत में है.नदीम ने सुरक्षा की मांग की है ताकि उनकी जान माल की सुरक्षा हो सके. वरिष्ठ पत्रकार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि 18 दिसंबर को दिन 12 बजकर 16 मिनट पर मेरा ग्रामीण निवासी बटोहिया, पिता कल्लू मेरे घर पर आए तथा मरे भाई नेहाल परवेज के मोबाइल से मुझे काल करके धमकी दी.कॉल के समय मैं घर पर नहीं था.उसने कॉल करके बोला कि तुम बबन की हत्या वाले केस में पंचनामा पर गवाह थे तथा उसकी मदद की है.उस केस में 5 लोग जेल में है.तुम अपनी हरकत से बाज आ जाओ नहीं तो तुम्हारा भी अंजाम बबन जैसा होगा.

बदमाशों ने घर की दीवार फांदकर मचाया उत्पात

उसी दिन शाम 7 बजकर 30 मिनट पर जब मैं बाजार से घर वापस आ रहा था तो आते समय अचानक मौ. फैजान पुत्र गुफरान, बटोहिया पुत्र कल्लु, मो. एहसान पुत्र मो. गुफरान, मो. शादाब पुत्र मो. रफीक, चिस्ती पुत्र स्व. नसीम, न्युटन पुत्र हीरा और कुछ अज्ञात लोग जो सभी सोभन, जिला दरभंगा के स्थायी निवासी हैं. ये सभी पिस्टल एवं अन्य हथियार से लैस होकर मेरे घर के बाहर रोड पर आ गए और आते ही कहने लगे कि आज साले को जान से मारकर घर लूट लेंगे.मैं जान जाने के डर से रोड से भाग घर में आ गया और दरवाजा बंद कर लिया. उसके बाद हथियारबंद बदमाशों ने घर के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की और कुछ लोग दीवार कूद कर घर घुसे और उत्पात मचाने लगे.बदमाशों ने पिस्टल से फायर किया तथा दरवाजे से बाहर आकर शादाब ने मेरे तरफ फायर किया तो मैंने किसी तरह अपनी जान बचाई. इस बीच परिवार के लोग छत पर चढ़कर हल्ला करने लगे. जिस पर बहुत सारे ग्रामीण जमा होने लगे. लोगों को देख बदमाश भाग गए.

तीन दिन बाद पुलिस ने की FIR दर्ज

इसके बाद पीड़ित वरिष्ठ पत्रकार ने अपने मोबाइल से थाना पुलिस और पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी. जिस पर पुलिस आई लेकिन पुलिस के जाने के बाद फिर रात को बदमाश आए और घर के दरवाजे को पीटने लगे और घर में कोशिश करने लगे. वरिष्ठ पत्रकार नदीम ने कहा कि वह काफी भयभीत हैं और उन्होंने पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग करने के साथ खुद की और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है.वरिष्ठ पत्रकार नदीम काजमी ने बताया कि उनकी शिकायत पर तीन बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.अब कार्रवाई का इंतजार है.उन्होंने कहा कि उनकी जान को खतरा है इसलिए वह कल एसपी से मिलकर अपनी व परिवार की सुरक्षा की मांग करेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news