मंगलवार को भी रोज़ की तरह सदन में अडानी मामले पर जेपीसी और विदेश में दिए राहुल गांधी के भाषण पर माफी को लेकर पक्ष-विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की. विपक्ष जहां मोदी अडानी भाई भाई के नारे लगा रहा था तो वहीं सत्ता पक्ष कि ओर से माफी मांगो के नारे लगे. विपक्ष के सदस्य प्रश्न काल के दौरन वेल में आ गए. वही राज्यसभा में भी जब सभापति ने सदस्यों के हिंडनबर्ग अडानी मामले पर जेपीसी बनाने की मांग को लेकर दिए नोटिस को रद्द कर दिया तो हंगामा हुआ और उसे भी 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया
स्पीकर ने फिर कहा नोटिस दे सदस्य
स्पीकर ओम बिरला ने भी मंगलवार को वहीं किया जो वो रोज़ करते है. उन्होंने सदस्यों से प्रश्न काल के बाद नोटिस दे बोलने के लिए समय मांगने को कहा. हलांकि जिस तरह रोज़ विपक्ष के नोटिस रद्द किए जा रहे है उससे विपक्ष का उनके अनुरोध को मानना न मुमकिन ही था.
आपको बता दें सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले विपक्षी दलों के नेताओं ने सदन में रणनीति बनाने के लिए संसद में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में मुलाकात की.
क्या आज बोलेंगे राहुल गांधी
सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया था कि संसद में अपनी बात रखने के लिए राहुल गांधी ने मांगलवार को समय मांगा है. इस बारे में क्या हुआ क्या राहुल को बोलने का समय मिला इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बार फिर साफ किया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के माफी मांगने का कोई सवाल नहीं है. वे पूछते रहेंगे, हम उसे नकारते रहेंगे. वे(BJP) मुद्दे से भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. हमारे हाई कमीशन पर हमले हो रहे हैं. उसके बारे में कोई बात नहीं कर रहा. मेहुल चोकसी जैसे लोगों को संरक्षण देने वालों का देशभक्ति की बात करना एक मजाक है.
ये भी पढ़े-Bheed: ‘भीड़’ फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब से हटाए जाने को लेकर विवाद, भड़के लोग पूछ रहे सवाल