Thursday, October 17, 2024

यूपी-ब‍िहार के लोग सड़कों और शौचालयों की सफाई का करते हैं काम, Dayanidhi Maran के अमर्याद‍ित बयान ने मचाया बवाल

दिल्ली: उत्तर भारतीयों को लेकर एक बार फिर दयानि‍ध‍ि मारन Dayanidhi Maran ने यूपी-ब‍िहार के लोगों के ल‍िए अमर्याद‍ित शब्‍दों का प्रयोग कर बहस का मुद्दा बना द‍िया है. डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने कहा क‍ि बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग जो केवल हिंदी सीखते हैं. वो निर्माण कार्यों के ल‍िए तम‍िलनाडु चले जाते हैं. वह सड़कों और शौचालयों की सफाई जैसे छोटे-मोटे काम करते हैं. दयानिधि मारन के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है.

Dayanidhi Maran का वीडियो हुआ वायरल

डीएमके सांसद को हिंदी बोलने वालों के खिलाफ कटाक्ष करते जो वीडियो वायरल हो रहा है. यह बयान तेलुगु भाषा में है लेकिन इसे बीजेपी नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शेयर किया है. दयानिधि मारन के इस व‍िवाद‍ित बयान को लेकर सोशल मीड‍िया पर वायरल वीड‍ियो क्लिप को बीजेपी नेता खूब साझा कर रहे हैं. इस वीड‍ियो को लेकर बीजेपी नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस पर उनकी राय पूछ रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उत्तर भारतीय राज्यों के बारे में डीएमके सांसद सेंथिल कुमार की आपत्तिजनक टिप्पणी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की टिप्पणी को भी इससे जोड़ते हुए मुद्दे को गरम कर द‍िया है. रेवंत रेड्डी ने कहा था क‍ि तेलंगाना का डीएनए बिहार के डीएनए से बेहतर है. वहीं, अब डीएमके नेता दयानिधि मारन ने इस तरह के ताजा बयान ने उत्तर-दक्षिण बहस के मुद्दे को फ‍िर हवा देने का काम कर द‍िया है.

डीएमके व‍िपक्षी इंड‍िया गठबंधन का है सहयोगी दल

डीएमके व‍िपक्षी इंड‍िया गठबंधन का सहयोगी दल भी है जिसमें जेडीयू, आरजेडी और समाजवादी पार्टी भी शामिल हैं. यह तीनों व‍िपक्षी गठबंधन दल बिहार और उत्तर प्रदेश के मुख्य राजनीतिक दल हैं. बिहार बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया, क्या नीतीश कुमार और लालू यादव हिंदी भाषी लोगों पर अपने गठबंधन सहयोगी की राय से सहमत हैं? उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि डीएमके और इंडिया गठबंधन को हिंदी भाषी बिहारी भाइयों और बहनों से इतनी नफरत क्यों है?. कई नेताओं ने दयानिधि मारन के इस बयान पर उन्हें निशाने पर लिया है. वहीं कई लोगों ने उन पर कार्रवाई की मांग की है.

दयानिधि मारन का बयान,हिंदुओं और सनातन का है अपमान

शहजाद पूनावाला ने मारन के बयान पर कहा एक बार फिर डिवाइड एंड रूल कार्ड खेलने का प्रयास. पहले राहुल गांधी ने उत्तर भारतीय मतदाताओं का अपमान किया, फिर रेवंत रेड्डी ने बिहार के डीएनए को गाली दी. डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने गोमूत्र को लेकर विवादित बयान दिया और अब दयानिधि मारन हिंदी बोलने वालों और उत्तर का अपमान करते हुए हिंदुओं और सनातन का अपमान कर रहे हैं, तो फूट डालो और शासन करो कार्ड खेलना I.N.D.I.A. का डीएनए है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news