Friday, November 22, 2024

Darbhanga: मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच हुआ बवाल, पथराव में पुलिस कर्मी सहित कई लोग घायल

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) बिहार के दरभंगा में सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में जमकर पथराव होने की खबर है. इस पथराव में एक दर्जन से अधिक लोगों को चोट आई है. जिसमें पुलिस दल के कुछ जवान भी शामिल है.

लोगों से जिलाधिकारी ने की शांति बनाए रखने की अपील

घटना सदर थाना क्षेत्र के तारसराय मुड़िया माली टोला की बताई जा रही है. पथराव की घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. वही घटना की सूचना मिलते ही दरभंगा के जिलाधिकारी, एसएसपी व भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले को शांत कराया. फिलहाल नाजुकता स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी खुद पुलिस के साथ मौके पर कैम्प कर रहे हैं. वही जिलाधिकारी ने आम लोगों से शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की है.

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई- जिलाधिकारी

वही मौके पर पहुंचे दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने बताया कि भालपट्टी ओपी अंतर्गत तारसराय मुड़िया पंचायत में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी एवं दंडाधिकारी यहां उपस्थित हुए और दोनों पक्षों में बातचीत करा मूर्ति विसर्जन के लिए भेज दी गई है. विसर्जन को लेकर सड़क पर किस जगह से मूर्ति को टर्न लेना है. इसको लेकर कुछ लोग विवाद उत्पन्न कर रहे थे. कुछ लोग कह रहे थे कि पुराने मुखिया के घर के पास से टर्म लेना है. इसी सब बातों को लेकर विवाद बढ़ गया था. वहीं उन्होंने कहा कि इससे पहले भी दो मूर्ति लेकर लौट चुके थे. उसके बाद इस प्रकार से किया गया है. उन्होंने कहा जिन लोग इसमें उपद्रव किए हैं, उन लोगों की पहचान की जाएगी तथा विधि संवत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिसकर्मियों को आई मामूली चोट-जिलाधिकारी

वही पत्थर फेंकने के सवाल पर जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जब मूर्ति वहां से घूमने लगी तो पत्थर चलने की बात सामने आई है. उपद्रवियों के द्वारा कुछ घरों में भी तोड़फोड़ की गई है. इस चीज को भी हम लोग चिन्हित करेंगे कि किन लोगों के द्वारा इस प्रकार का काम किया गया है. जिन लोगों ने भी इस प्रकार का काम किया है उन लोगों की पहचान कर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वही पत्थरबाजी में घायल के सवाल पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस घटना में स्थानीय लोगों के साथ पुलिस पदाधिकारी के कुछ लोगों को मामूली चोटे आई हैं. चिंताजनक जैसी कोई बात नहीं है. सतर्कता के तौर पर हम लोगों ने एंबुलेंस को भी मौके पर बुला रखा है. लेकिन अभी तक हॉस्पिटल भेजे जाने वाला ऐसा कोई मामला नहीं है.

ये भी पढ़ें-Congress Bank Accounts Frozen: दिल्ली में भारतीय युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल गांधी बोले “डरो मत मोदी जी”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news