उत्तर प्रदेश: बहुजन समाज पार्टी ने अपने लोकसभा सांसद दानिश अली को पार्टी से सस्पेंड Danish Ali suspended कर दिया है. पार्टी विरोधी गतिविधयों में शामिल होने के आरोप में दानिश अली पर कार्रवाई की है. दानिश उत्तर प्रदेश के अमरोहा से लोकसभा सांसद हैं. बीएसपी की ओर से शनिवार को जारी किए गए पत्र में कहा गया कि बीएसपी सांसद दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण 9 दिसंबर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.
Danish Ali suspended बैठक में हुआ फैसला
बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) की ओर से यह कार्रवाई ऐसे समय पर की गई जब पार्टी सुप्रीमो मायावती ने देशभर से बीएसपी के नेताओं की बैठक बुलाई थी. लखनऊ में आज, रविवार को देश भर के BSP नेताओं की बैठक है. बीएसपी की तरफ से बैठक से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुलाई गई है. माना जा रहा है कि पार्टी की इस अहम बैठक से पहले मायावती की ओर से अपने यहां पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों पर कार्रवाई कर सकती है. इस मामले में दानिश अली पर सबसे पहले कार्रवाई की गई है.
Mayawati has expelled BSP MP Danish Ali from the party pic.twitter.com/vIS4GiPcvY
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) December 9, 2023
सतीश चंद्र मिश्रा ने जारी किया पत्र
दानिश अली के निलंबन को लेकर बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने पत्र के जरिए कहा,आपको कई बार मौखिक रूप से कहा जा चुका है कि आप पार्टी की विचारधारा, नीतियों, और अनुशासन के खिलाफ किसी तरह की कोई बयानबाजी ना करें और ना ही कोई काम करें, लेकिन निर्देशों के बाद भी आप लगातार पार्टी के खिलाफ काम करते रहे. ऐसे में पार्टी हित को देखते हुए आपको बीएसपी की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन के खिलाफ खड़े हुए दानिश अली
#WATCH | On the expulsion of TMC's Mahua Moitra as a Member of the Lok Sabha, BSP MP Danish Ali says, "I've put this (poster) because the committee also mentioned me in its recommendation because I want to bring her justice…She wasn't given an opportunity…" pic.twitter.com/hYVouMWYXU
— ANI (@ANI) December 8, 2023
दरअसल दनिश अली वो बीएसपी के वो सांसद है जिन्हें संसद भवन में बीजेपी के नेता रमेश बिधुड़ी की तरफ से उनके धर्म को लेकर काफी विवादित टिप्पणियां की गई थी. दानिश अली ने शनिवार को भी पार्टी के इतर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के लिए स्टैंड लिया और अकेले ही लोकसभा परिसर में महुआ मोइत्रा के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में तख्ती लेकर बाहर खड़ दिखाई दिये थे. माना जा रहा है कि बीएसपी ने अपनी पार्टी के सांसद पर इसीलिए कार्रवाई की है. इसे बीएसपी की बीजेपी से नजदीकी के रुप में लिया गया कदम भी माना जा रहा है.