संवाददाता पंकज राज, दानापुर (Danapur): खबर बिहार के दानापुर से है जहां अपराधी एक बार फिर बेलगाम होते जा रहें है. और बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी ही एक खबर सामने आयी है खेदलपुरा गांव से जहां एक दुकानदार को अपराधियों ने गोली मार दी है और वहां से फरार हो गए.
दुकानदार को गोली मार, अपराधी फरार
घटना बिहटा थाना क्षेत्र के खेदलपुरा गांव के पास की है. बदमाशों ने एक कबाड़ी दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल दुकानदार की पहचान मनेर के टाटा कॉलोनी निवासी विनोद कुमार के पुत्र नवल कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: Jamui: बदमाशों ने एक युवक की गर्दन पर चाकू से किया हमला, घायल…
Danapur पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर घायल युवक को पहले निजी अस्पताल में भर्ती किया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. घटना के पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.