Sunday, December 22, 2024

RJD Vs JDU: लालू की कृपा से सीएम बने हैं नीतीश, आरजेडी विधायक ने कहा गठबंधन में आरजेडी बड़ा भाई, तेजस्वी कोई ऐरा गैरा नत्थू खैरा नहीं

पटना: मकर संक्रांति के मौके पर एक बार फिर बिहार की सियासत गर्म हो गई है. तेजस्वी यादव के करीबी आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र ने कहा है कि लालू यादव के आशीर्वाद से ही नीतीश मुख्यमंत्री बने हैं. लालू यादव बड़े हैं, इसमें कहां कोई शक है. 79 विधायक हमारे हैं तो हम ही बड़े भाई हैं. हम तो चाहते हैं नीतीश कुमार पीएम बनें और तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनें. तेजस्वी यादव कोई ऐरू गैरू.. नत्थू खैरू हैं क्या?

संक्रांति पर राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे थे नीतीश

दरअसल, जेडीयू और आरजेडी के रिश्तों के बीच खटास चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मकर संक्रांति के मौके पर लालू प्रसाद के दही-चूड़ा भोज में पहुंचे तो जरूर लेकिन मीडिया को दोनों नेताओं के बीच दूरी नज़र आई. कहा गया कि नीतीश पीछे के दरवाज़े से रबड़ी देवी के आवास पहुंचे, वो सिर्फ 7 मिनट रुके. मीडिया से बात किए बिना लौट गए. साथ ही दावे ये भी हुए की लालू यादव ने नीतीश कुमार को इस बार पारंपरिक दही का टीका भी नहीं लगाया. मीडिया के ऐसे ही कयासों को हवा देते हुए तेजस्वी यादव के करीबी विधायक भाई बीरेंद्र ने कुछ ऐसी बाते कह दी जिससे आग में घी डालने का काम किया.

लालू प्रसाद का आशीर्वाद है तब न नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हुए हैं- भाई बीरेंद्र

मीडिया ने जब विधायक भाई बीरेंद्र से पूछा कि दही-चूड़ा भोज के दौरान लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार को दही का टीका नहीं लगाया? तो उन्होंने कहा, ये सवाल तो लालू प्रसाद से पूछना चाहिए. लालू प्रसाद का आशीर्वाद है तब न नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हुए हैं. हलांकि फौरन ही उन्हें अपनी कही बात के मतलब का एहसास हो गया और उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए कहा, जनता के आशीर्वाद से दोनों एक दूसरे के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं.

लालू यादव का कद नीतीश से बड़ा है- भाई बीरेंद्र

वहीं विधायक भाई बीरेंद्र ने ये जरूर कहा कि गठबंधन में आरजेडी बड़ी पार्टी है इसलिए लालू यादव का कद नीतीश से बड़ा है. विधायक भाई बीरेंद्र ने कहा, लालू प्रसाद बड़े हैं इसमें कहां दो राय है. 79 विधायक आरजेडी के है तो बड़े भाई हम ही न हैं.

नीतीश कुमार पीएम बनें और तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री बने- भाई बीरेंद्र

हलांकि विधायक भाई बीरेंद्र नीतीश कुमार को पीएम बनाए जाने के सवाल पर बिना लाग लपेट के कहा कि हम चाहते हैं कि नीतीश कुमार पीएम बनें और तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री बने.

आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र के इस बयान के बाद जेडीयू और आरजेडी आमने-सामने आ गई हैं. नीतीश के करीबी मंत्री अशोक चौधरी ने आरजेडी पर पलटवार किया है. अशोक चौधरी ने कहा है कि इसका जवाब तो आरजेडी ही दे सकती है. कुछ लोग हैं जो वीरांगना में रहते हैं, भाई बीरेंद्र भी उसी टाइप के लोग हैं.

ये भी पढ़ें-Indigo Goa Delhi Flight मुंबई डायवर्ट होने पर भड़के यात्री, टरमैक पर ही धरने पर बैठे, वीडियो वायरल

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news