Thursday, November 7, 2024

Cyclone Biparjoy: गंभीर होता जा रहा है तूफान बिपरजॉय, पीएम करेंगे 1 बजे समीक्षा बैठक

चक्रवाती तूफान बिपारजॉय अपना असर दिखाने लगा है. गुजरात से लेकर केरल के तटों पर समुद्र में ऊंची लहरे और तेज हवाएं चलने लगी है. मुंबई में तो तूफान के चलते कई फ्लाइट्स भी लेट हो गई जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़े.
इस बीच सूत्रों से ख़बर आ रही है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) दोपहर 1 बजे चक्रवात बिपरजोय से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे.

आईएमडी सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए यैलो अलर्ट जारी किया

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 15 जून को गुजरात क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार, 14 जून को सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और 15 जून को अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.
IMD ने पूर्व-मध्य और उससे सटे पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान “बिपारजॉय” के मद्देनजर सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए यैलो अलर्ट जारी किया है
बताया गया है कि पिछले छह घंटों में 8 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहे पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर स्थित चक्रवात बिपारजॉय के उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और गुरुवार को एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में लैंडफॉल करने की उम्मीद है.
गुजरात के कच्छ में तूफान का असर अभी से दिख रहा है. यहां तेज हवाएं के साथ समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं. वीडियो मांडवी बीच की है.


इसीतरह नवसारी में तेज हवाएं चल रही हैं और समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं.

फ्लाइट लेट होने से मुंबई एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल

वहीं रविवार को मुंबई हवाईअड्डे पर खराब मौसम के कारण मुख्य रनवे के अस्थायी रूप से बंद होने के कारण कई उड़ानें प्रभावित हुईं, जिसके कारण यात्रियों को रात लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा. चक्रवात बिपारजॉय के चलते महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बारिश और हाई टाइड्स देखने को मिल रही है. सोमवार को चक्रवाती तूफान बिपरजोय के कारण मुंबई में मरीन ड्राइव पर ऊंची लहरें उठती देखी गईं.


इसके अलावा मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर भी तेज हवाएं चल रही हैं और समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं.

केरल में भी बिपारजॉय का असर देखने को मिल रहा है. तिरुवनंतपुरम में शांघुमुगम के तटीय क्षेत्र में समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news