चक्रवाती तूफान कमजोर हो गया. IMD यानी भारतीय मौसम विबाग ने जानकारी दी है कि, ठचक्रवाती तूफान कमजोर हो गया और11.30 बजे पोरबंदर के लगभग 310km दक्षिण-पश्चिम, देवभूमि द्वारका के 320km दक्षिण-पश्चिम, जखाऊ पोर्ट के 380km दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम पर केंद्रित है और 15 जून की शाम तक जखाऊ पोर्ट (गुजरात) को पार करेगी.
पीएम ने की गुजरात के सीएम से बात
इस बीच गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने बताया की प्रदेश में तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीफोन पर बातचीत की है. पीएम ने गुजरात में #CycloneBiparjoy की स्थिति और तैयारियों के बारे में विवरण प्राप्त किया. साथ ही पीएम मोदी ने आपदा की इस स्थिति में गुजरात को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
कच्छ में कैप किए हुए है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया चक्रवात तूफान बिपरजॉय के मद्देनजर गुजरात के कच्छ में पहुंचे हुए है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ऋषिकेश पटेल और भाजपा सांसद विनोद चावड़ा सहित कई अधिकारियों ने विभिन्न जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की.
स्वास्थ्य मंत्री ने चक्रवात बिपरजॉय की तैयारियों के मद्देनजर कच्छ में आर्मी बेस कैंप का दौरा किया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसके बाद कहा कि, भारत सरकार, राज्य सरकार, वायु सेना, नौसेना, तटरक्षक, आपदा प्रबंधन की टीम सभी आपस में समन्वय बना रही है. इस चक्रवात का प्रभाव कम से कम हो, जनहानि कम हो, उसको ध्यान में रखते हुए कई सारे कदम उठाए गए हैं. 0-10 किमी तक के तटीय रेखा क्षेत्र से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है
#WATCH गुजरात: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने चक्रवात बिपरजॉय की तैयारियों के मद्देनजर कच्छ में आर्मी बेस कैंप का दौरा किया। pic.twitter.com/GfEpIiYQ9c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
भारत सरकार, राज्य सरकार, वायु सेना, नौसेना, तटरक्षक, आपदा प्रबंधन की टीम सभी आपस में समन्वय बना रही है। इस चक्रवात का प्रभाव कम से कम हो, जनहानि कम हो, उसको ध्यान में रखते हुए कई सारे कदम उठाए गए हैं। 0-10 किमी तक के तटीय रेखा क्षेत्र से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है: केंद्रीय… pic.twitter.com/KsEgmTb0YK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
गुजरात में नज़र आने लगा तूफान का असर
गुजरात में चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ का असर नज़र आ रहा है. तूफान बिपरजॉय के तट से टकराने के पहले कच्छ के नलिया में तेज बारिश हुई. IMD के अनुसार बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपारजॉय 15 जून की शाम तक जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र और कच्छ से टकराएगा.
#WATCH गुजरात: #CycloneBiparjoy के तट से टकराने के पहले कच्छ के नलिया में तेज बारिश हुई।
IMD के अनुसार बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपारजॉय 15 जून की शाम तक जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र और कच्छ से टकराएगा। pic.twitter.com/z8dJXD5BVu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
गुजरात के द्वारका में एनडीआरएफ तैनात की गई है. NDRF के टीम कमांडर वेद प्रकाश ने बताया कि, “चक्रवात के कारण एहतियातन NDRF की एक टीम को यहां तैनात किया गया है. गांधीनगर से भी एक टीम आ रही है. चक्रवात के कारण अलग-अलग प्रकार की आपातकालीन स्थिति पैदा होती है. हम हर प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद हैं.”
#WATCH चक्रवात #Biperjoy के कारण एहतियातन NDRF की एक टीम को यहां तैनात किया गया है। गांधीनगर से भी एक टीम आ रही है। चक्रवात के कारण अलग-अलग प्रकार की आपातकालीन स्थिति पैदा होती है। हम हर प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद हैं: वेद प्रकाश, टीम कमांडर NDRF, द्वारका,… pic.twitter.com/6FY5zsvwA7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
वहीं द्वारका में तेज हवा के साथ समुद्र में ऊंची लहरे उठ रही हैं.
#WATCH गुजरात: चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के कारण द्वारका में तेज हवा के साथ समुद्र में ऊंची लहरे दिखी।#BiparjoyCyclone pic.twitter.com/rVnWiDEs2Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
तुफानी चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर कांडला बंदरगाह बंद होने की वजह से सैकड़ों ट्रक गांधीधाम में खड़े हैं.
#WATCH गुजरात: तुफानी चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर कांडला बंदरगाह बंद होने की वजह से सैकड़ों ट्रक गांधीधाम में खड़े हैं। pic.twitter.com/KJ0ohlTolg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
बनासकांठा में भी की गई है तूफान के लिए तैयारी
राज्य में चक्रवात बाइपरजॉय की आशंका को लेकर बनासकांठा कलेक्टर और टीम सतर्क है. जिला कलेक्टर ने बताया की 15 तारीख को कच्छ में चक्रवात के बाद बनासकांठा के सभी तालुका प्रभावित होंगे. अंबाजी उड़ान खटोला को 3-4 दिन बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. थराद-वाव क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के पूर्वानुमान के बाद जिला कलेक्टर ने एहतियाती कदम उठाने का आह्वान किया. जिले के निचले इलाकों में सेफ हाउस तैयार कर लिए गए हैं.
राज्य में चक्रवात बाइपरजॉय की आशंका को लेकर बनासकांठा कलेक्टर और टीम सतर्क है. जिला कलेक्टर ने बताया की 15 तारीख को कच्छ में चक्रवात के बाद बनासकांठा के सभी तालुका प्रभावित होंगे. #BiparjoyCyclone #BiparjoyUpdate #Gujarat pic.twitter.com/XF3kC74tFF
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) June 13, 2023
इसी तरह गुजरात के नवसारी में चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के मद्देनजर लोगों को समुद्र में जाने से रोकने के लिए पुलिस बल तैनात हुई है.
#WATCH गुजरात के नवसारी में चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के मद्देनजर लोगों को समुद्र में जाने से रोकने के लिए पुलिस बल तैनात हुई है। pic.twitter.com/FbPTCTjX0k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
महाराष्ट्र में भी बिपरजॉय का दिख रहा है असर
चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के प्रभाव के कारण मुंबई के जुहू बीच पर लोग समुद्र किनारे ना जाए इसे सुनिश्चित करने के लिए पर लाइफगार्ड तैनात किए गए हैं.
#WATCH मुंबई: चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के प्रभाव के कारण लोग समुद्र किनारे ना जाए इसे सुनिश्चित करने के लिए मुंबई के जुहू बीच पर लाइफगार्ड तैनात किए गए हैं। pic.twitter.com/9WON6EmhFm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से मुंबई में ऊंची लहरें देखी गई. तस्वीरे वर्ली सी फेस की हैं.
#WATCH महाराष्ट्र: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से मुंबई में ऊंची लहरें देखी गई।
(वीडियो वर्ली सी फेस से है)#BiparjoyCyclone pic.twitter.com/TnodSRUiQr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
वहीं चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से मुंबई में मरीन ड्राइव पर हाई टाइड देखी जा रही है.
#WATCH महाराष्ट्र: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से मुंबई में मरीन ड्राइव पर हाई टाइड देखा गया। #BiparjoyCyclone pic.twitter.com/p9xCQUUGBl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
ये भी पढ़ें- Earthquake: दिल्ली Ncr समेत उत्तर भारत के कई शहरों में भूकंप के झटके,1.33 मिनट पर आया झटका