अपनी कप्तानी में भारत को तीन बार आईसीसी खिताब जिताने वाले एकमात्र कप्तान MS Dhoni इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में आखिरी बार नजर आने वाले हैं. भारत ही नहीं पूरे विश्व में धोनी की फैनफॉलोइंग काफी है. माही वैसे तो सोशल मीडिया और लाइमलाइट की जिंदगी से काफी दूर रहते हैं, लेकिन कभी-कभी अगर उनका कोई फोटो या वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाए तो वह आग की तरह फैलने लगती है. हाल में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल,अपने 42वें बर्थडे पर धोनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वो पेट्स के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाते दिखे थे, जिसे देख सबने माही की तारीफ की थी. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन ‘हुक्का’ पीते हुए दिख रहे हैं.वीडियो में देखा जा सकता है कि पूर्व भारतीय कप्तान अपने लंबे बालों वाले लुक के साथ सूट में नज़र आ रहे हैं और उनके अगल-बगल कुछ लोग भी दिख रहे हैं. इसी दौरान सीएसके के कप्तान हुक्का पीते हुए दिखे. धोनी ने पहले हुक्का मुंह में लगाकर धुआं खींचा और फिर वो धुंआ बाहर करते हुए दिखे. धोनी की इस वीडियो पर लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं ज़ाहिर कीं. कुछ लोग माही के साथ दिखे, तो कई लोगों ने पूर्व भारतीय कैप्टन को ट्रोल किया.
धोनी की हुक्का पीते हुए वीडियो वायरल. आप भी देखिए धुआं उड़ाते हुए धोनी को.@msdhoni7781 @fc_msdhoni @msdhoni_7781 pic.twitter.com/ogIhlyYL5J
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 7, 2024
MS Dhoni ने 2023 में चेन्नई को बनाया था चैंपियन
बता दें कि पिछले साल खेले गए आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब जीता था. सीएसके की टीम धोनी की कप्तानी में 2023 के ज़रिए पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनी थी. पूरे सीज़न में धोनी ने टीम के लिए कुछ शानदार फिनिशिंग पारियां खेली थीं, जिससे फैंस का खूब मनोरंजन हुआ था.
ये भी देखें :Narendra Modi 13 जनवरी को एक दिन के बिहार दौरे पर आयेंगे, देंगे करोड़ों…
कैसा रहा धोनी का आईपीएल करियर
धोनी आईपीएल में 250 से ज्यादा मैच खेल चुके है और बहुत कम ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल की है. पूर्व भारतीय कप्तान हाल के समय में दुबई में छुट्टियों का आनंद लेते दिखे थे. उनके साथ टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी नजर आए थे.