Monday, December 23, 2024

Sand mafia : जमुई में बालू माफिया की ट्रैक्टर ने दारोगा को कुचला, हुई मौत…

जमुई: बिहार के जमुई से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां आये दिन बालू माफिया sand mafia कोई ना कोई कांड करता ही रहता है लेकिन यहां की बालू माफिया sand mafia ने जिस घटना को अंजाम दिया है उसने बिहार की कानून व्यवस्था और बेखौफ आपराधियों के हौसले को उजागर किया  है. जमुई में बालू माफिया की ट्रैक्टर ने इंस्पेक्शन करने आये दरोगा के ट्रैक्टर को धक्का मार कर गिरा दिया, और ट्रैक्टर से ही कुचल दिया. जिसके कारण दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई.

Bihar
                                                                          Bihar

Sand Mafia दरोगा को कुचलकर मारा,कई अन्य घायल

घटना जमुई के गहरी थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक रोपाबेल के पास बालू से भरे ट्रैक्टर ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी. जिसकी वजह से दारोगा सहित एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गये . हादसा होने के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दौरान दारोगा की मौत हो गयी. जिस दारोगा की मौत हुई उनकी पहचान 2018 के बैच के एसआई प्रभात रंजन के नाम से हुई है.

दरोगा की मौत के बाद हरकत में आई पुलिस

घटना के बारे में पता लगने के बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है. जमुई के एसपी डॉ.शौर्य सुमन, डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह सदर मामले घटना के बारे में जानकारी लेने में जुटे हुए है. जिस ट्रैक्टर से पुलिस टीम को टक्कर मारी गई, पुलिस उसकी तलाश कर रही है. घटना के बाद से पूरे पुलिस महकमे में मातम का माहौल बना हुआ है.

आपको बता दें कि पूरे बिहार में बालू माफिया का जाल फैला हुआ है, और ये लोग अपने कारोबार का चलाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं. पुलिस की नाम के नीचे बाली माफिया का कारोबार फल फूल रहा है. अब इनके हौसले इतने बुलंद हो गये हैं  कि ये लोग पुलिसकर्मियों पर भी हमला करने और यहां तक की उनकी हत्या करने तक से गुरेज नहीं करते हैं.  जुमई जिले में बालू माफिया का आतंक आसमान पर है. यही कार है कि यहां आये दिन बालू  माफिया कोई ना कोई कांड को अंजाम देता रहता है. अब देखना यह होगा की इतनी बड़ी घटना के बाद बिहार पुलिस बालू माफिया के खिलाफ क्या ठोस कदम उठाती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news