रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर बिहार में सियासी बवाल मचा हुआ है. रामचरितमानस विवाद पर महगठबँधन के दोनों अहम सहयोगी दल जेडीयू और आरजेडी आमने-सामने दिख रही है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के साथ जहां RJD पार्टी का पूरा कुनबा खड़ा है, तो वहीं जेडीयू का पूरा कुनबा विरोध पर उतर आई है.
बिहार की सियासी गलियारों में बवाल
ऐसे में एक बार फिर से बिहार की सियासी गलियारों इस बात की चर्चाएं तेज हो गई कि बिहार में महागठबंधन की सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है ? जेडीयू- आरजेडी के बढ़ी तल्खियाँ इस बात को और पुख्ता करते हुए दिख रही है. ऐसा इसलिए भी कयास लगाए जा रहे हैं क्योंकि रामचरितमानस विवाद पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ जेडीयू के कद्दावर मंत्री अशोक चौधरी के बाद जेडीयू के पूर्व मंत्री नीरज कुमार भी मैदान में कूद गए हैं. नीरज कुमार ने आज पटना के बेली रोड स्थित महावीर मंदिर में मानस पाठ किया साथ ही रामचरितमानस किताब लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान का विरोध जताया.
सीएम नीतीश से आक्रमक हुए चंद्रशेखर
इतना ही नहीं, सूत्रों के मुताबिक जो जानकारियां सामने आ रही है, उसके अनुसार, शुक्रवार को हुए कैबिनेट मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर से रामचरितमानस विवाद को लेकर पूछा, तो शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का जवाब का लहजा काफी आक्रमक और संतोषजनक नहीं था. जिसको सुनकर नीतीश कुमार भी कुछ देर के लिए सहम गए.
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री से पूछा कि क्या बयान दे दिए हैं रामचरितमानस को लेकर. शिक्षा मंत्री ने काफी आक्रमकता के साथ जवाब में कहा कि हम अपने बयान पर कायम हैं और कोई गलत बयान हमने नहीं दिया है. ये सब आरजेडी के तमाम मौजूद मंत्री व तेजस्वी यादव के मौजूदगी में होता रहा. किसी ने शिक्षा मंत्री को रोकने की कोशिश नहीं की. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दबे लब्ज़ में कहा कि ऐसे बयानों से हमें बचना चाहिए.
वहीं, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर से तेजस्वी यादव ने कहा कि घबराने की जरूरत नही है..इसके बाद जेडीयू पूरी तरह विरोध में खड़ी हो गई है.
ये कोई आरजेडी कोटे से पहले मंत्री नहीं हैं, जिसने कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस लहजे में जवाब दिया हो. इससे पहले आरजेडी कोटे से कृषि मंत्री बने सुधाकर सिंह ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसी लहजे जवाब देते कैबिनेट बैठक के बाद उठ कर चला गया था.. हालांकि सुधाकर सिंह से तेजस्वी यादव ने इस्तीफा ले लिया.
लेकिन शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर मचे घमासान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए गले का फांस बनते नजर आ रहा है. राम पर जेडीयू और आरजेडी के बीच घमासान छिड़ी हुई है.ऐसे में बिहार में महागठबंधन की सरकार चलना मुश्किल जा नजर आने लगा है.
विवाद पर ललन सिंह का आया जवाब
@LalanSingh_1 @NitishKumar @yadavtejashwi @UpendraKushJDU
रामचरितमानस विवाद पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का बड़ा बयान आया सामने.लालू-तेजस्वी के पाले में डाली गेंद.कहा-चंद्रशेखर पर लें फैसला.सभी धर्मों का पालन करना हमारा और हमारी पार्टी की प्राथमिकता. pic.twitter.com/asUqjHLrII— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 14, 2023
ऐसे में रामचरितमानस विवाद पर जेडीयू और आरजेडी के बीच मचे घमासान के बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का बड़ा बयान आया सामने. उन्होने कहा कि चंद्रशेखर पर पार्टी को फैसला लेना चाहिए. सभी धर्मों का सम्मान करना हमारा और हमारी पार्टी की प्राथमिकता.