हरियाणा: गुरु ग्राम में 27 साल की एक मॉडल की होटल में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक मॉडल की पहचान दिव्या पाहुजा Model Divya Pahuja के रूप में हुई है. दिव्या पाहुजा भी गैंगस्टर संदीप गडोली की मौत के मामले में आरोपी थी. उसे कुछ महीने पहले ही जमानत मिली थी. 2 जनवरी की रात पांच लोग पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा को होटल में ले गये और वहां उन्होंने पाहुजा के सिर में गोली मार दी.
Model Divya Pahuja के मर्डर में तीन आरोपी गिरफ्तार
गुरु ग्राम पुलिस ने दिव्या की हत्या के आरोपी में तीन लोगों को तब गिरफ्तार कर लिया गया, जब वे शव को एक कार में रखकर उसे ठिकाना लगाने ले जा रहे थे. पिछले साल जून में दिव्या पाहुजा को मुंबई हाईकोर्ट ने जमानत दी थी. सात फरवरी, 2016 को मुंबई के एक होटल में गैंगस्टर संदीप गडोली की हुई हत्या के सिलसिले में पाहुजा को करीब सात साल पहले गिरफ्तार किया गया था. पुलिस उपायुक्त भूपेंद्र सिंह सांगवान ने बताया की हमने पाहुजा की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी अभिजीत सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अभिजीत ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि होटल सिटी प्वाइंट उसी का है, जिसको उसने लीज पर दे रखा है. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि दिव्या के पास उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें हैं और वह उससे पैसे वसूल रही थी.
दिव्या की हत्या के आरोपी ने किया ये खुलासा
2 जनवरी की रात आरोपी अभिजीत सिंह, दिव्या पाहुजा के साथ होटल आया. अभिजीत ने दिव्या से अपने मोबाइल फोन से उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें हटाने के लिए कहा, लेकिन जब उसने अपने मोबाइल का पासवर्ड साझा करने और तस्वीरें हटाने से इनकार कर दिया, तो उसने उसे गोली मार दी. इस बीच, दिव्या के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की साजिश मारे गए गैंगस्टर संदीप गाडोली के परिवार के सदस्यों ने अभिजीत सिंह के साथ मिलकर रची थी.
क्या था दिव्या पाहुजा पर आरोप?
मुंबई पुलिस ने पाहुजा, उनकी मां और पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया था. आरोप ता कि इन पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से गैंगस्टर को मार डाला था. मुंबई पुलिस के मुताबिक गडोली को उसकी महिला मित्र पाहुजा की मदद से फंसाया गया था और फर्जी मुठभेड़ में उसे मार दिया गया था. मुंबई पुलिस ने कहा था वीरेंद्र कुमार उर्फ बिंदर गुर्जर एक प्रतिद्वंद्वी गिरोह चलाता था और उसने गडोली का सफाया करने के लिए हरियाणा पुलिस के अधिकारियों के साथ मिलकर साजिश रची थी. मुंबई पुलिस के मुताबिक गुर्जर मुठभेड़ के समय जेल में था और उसने अपने भाई मनोज की मदद से साजिश रची थी.
ये भी पढ़ें-Corona infected woman की हुई मौत,स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया