भारत वो देश है जहां बच्चे बच्चे को अतिथि देवो भवः की सीख दी जाती है . जहां मेहमान को ईश्वर का रूप माना जाता है . उसी देश में अब शायद इन शब्दों के कोई मायने नहीं रह गए हैं . आज भारत में अतिथियों के साथ दुर्व्यवहार आम बात हो गई है. ऐसा ही एक मामला सामने आया महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के खार से . जहाँ एक विदेशी महिला के साथ ना केवल छेड़खानी की गई . बल्कि विदेशी महिला का शारीरिक शोषण करने का प्रयास भी किया गया , वो भी सरेराह हज़ारों लोगों के मौजूद होते हुए.
दरअसल एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक विदेशी युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. घटना 30 नवंबर की रात की है . जब मुंबई में एक कोरियन युवती से छेड़खानी की गई. साउथ कोरिया से मुंबई घूमने आई एक ब्लॉगर जब खार इलाके में लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी, तभी रात करीब 8 बजे उसके साथ कुछ मनचले युवकों ने छेड़छाड़ की. इतना ही नहीं, इस दौरान एक लड़के ने युवती का हाथ पकड़ लिया और उसे जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश करने लगा. इस दौरान पूरी घटना का वीडियो लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिये वायरल हो गया.
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक कोरियन युवती से टूटी-फूटी अंग्रेजी में बात कर रहा है. इसके बाद वो उसका हाथ पकड़ लेता है और अपनी गाड़ी में बैठाने के लिए जबरदस्ती करता है. इस पर युवती उसके साथ जाने से इंकार करती है. इसके बाद वो युवक युवती को जबरन Kiss करने की कोशिश करता है. जैसे ही युवती वहां से दूर जाने लगती है, तो वो आदमी दोबारा एक दोस्त के साथ बाइक पर आता है और उसे लिफ्ट देने के लिए कहता है. युवती के चेहरे पर डर साफ नज़र आ रहा है . इस घटना ने आज पूरे देश का सिर शर्म से झुका दिया. जिस देश के संस्कार रीति रिवाज़ , सिद्धांतों की पूरी दुनिया तारीफ करती है आज उसी भारत का ये चेहरा बेहद शर्मनाक है . भले ही ये हरकत किसी एक की हो लेकिन इस घटना से उड़ने वाली कीचड़ ने पूरे देश को दागदार कर दिया है .
छेड़छाड़ के उस वीडियो ने पूरे देश का सर झुका दिया है . हालांकि वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद मुंबई पुलिस हरकत में आई और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक 19 साल का मुबीन चंद मोहम्मद शेख है और दूसरा 20 साल का मोहम्मद नकीब सदरियालम अंसारी है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 354 के तहत केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया है.