Wednesday, December 6, 2023

Gurugram Cyber Fraud: साइबर ठग दानिश और माजिश को ढूंढ रही थी 8 राज्यों की पुलिस, गुरुग्राम में लगे हाथ

Gurugram Cyber Fraud :रंगा बिल्ला का नाम तो आपने सुना होगा. ऐसे की साइबर क्राइम की दुनिया के दो रंगा बिल्ला पुलिस की गिरफ़्त में आए है जिनके नाम हैं ,मोहम्मद दानिश और मोहम्मद अब्दुल माजिद. इन्होंने बैंक कस्टमर केयर अधिकारी बनकर पांच सालों में साढ़े चार हजार लोगों को ठगी का शिकार बनाया. दानिश बिहार के गया और माजिद देवघर का रहने वाला है. दोनों ने हाईस्कूल की पढ़ाई करने के बाद ही ठगी का धंधा शुरू कर दिया.

Gurugram Cyber Fraud
Gurugram Cyber Fraud

Gurugram Cyber Fraud में दोनों आरोपियों को गया से पकड़ा

दोनों आरोपियों ने 10 अक्तूबर को गुरुग्राम के एक व्यक्ति से ठगी की वारदात को अंजाम दिया. तब गुरुग्राम साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को बिहार के गया से धर दबोचा. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने जो बताया, उससे पुलिस भी हैरान रह गई. उसे भी इतनी बड़ी ठगी की उम्मीद नहीं थी. दोनों लोगों ने देशभर के करीब साढ़े चार हजार लोगों से ठगी की वारदात का पर्दाफाश किया. दानिश ने बताया कि ये दोनों लोगों को बैंक कस्टमर अधिकारी बनकर फोन करते थे. उनका बैंक खाता अपडेट करने और केवाईसी व समस्या का समाधान करने के नाम पर उनके मोबाइल फोन पर वॉट्सऐप के माध्यम से लिंक सेंड करते थे. इसके बाद एपीके फाइल डाउनलोड करवाकर फोन हैक कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.

आठ राज्यों में इनकी ठगी की शिकायते दर्ज़

इनसे संबंधित धोखाधड़ी की 4482 शिकायतों के बारे में पता चला. इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड के दौरान पूछताछ में कई अहम की जानकारियां मिलीं. पुलिस ने मोबाइल फोन व सिम कार्ड्स का इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेट सेंटर से डाटा लिया. दिल्ली, बिहार, बंगाल, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत भारत के विभिन्न राज्यों में इनकी ठगी की शिकायत दर्ज है. सिर्फ हरियाणा में ही दोनों के खिलाफ 8 FIR दर्ज है. 175 से ज्यादा मामले पूरे भारत के कई थानों में दर्ज है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है की ये इतनी बड़ी ठगी दोनों मिलकर करते थे या किसी गिरोह के साथ इनका कनेक्शन है.

ये भी पढ़ें-Nitish Kumar: पीएम ने नीतीश को बताया दलित विरोधी, जेडीयू ने कहा- अंबेडकर को नहीं मानने वाले दलित प्रेम की बात करते हैं

 

Latest news

Related news