Monday, December 23, 2024

Yogi Adityanath को जान से मारने की धमकी, 48 घन्टे में आरोपी गिरफ्तार

देवरिया :सीएम योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath को सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर जान से मारने की धमकी मिली थी.धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया.धमकी देने के 48 घंटे के भीतर पुलिस आरोपी को मुंबई के कल्याण इलाके से गिरफ्तार कर कल देवरिया पहुंची. आरोपी भदोही जिले का मूल निवासी है और मुंबई के थाणे जिले के कल्यानी टेकड़ी तितवाला ईस्ट सिटी में अपने पिता के साथ रहता है.

Yogi Adityanath मामले में 48 घन्टे में हुई गिरफ्तारी

आरोपी अजीत यादव ने सिर्फ सीएम को धमकी नही दी बल्कि एक्स पर दो दिन पहले फतेहपुर कांड में डीएम कोर्ट से फैसला आने के बाद सीएम योगी को जान से मारने की भी धमकी दी थी. इसके बाद पुलिस उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी थी.एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि सीएम योगी को धमकी देने वाला युवक अजीत यादव निवासी कल्यानी टेकड़ी तितवाला ईस्ट सिटी कल्याण जिला थाणे मुंबई को स्थानीय पुलिस के सहयोग से हिरासत में ले लिया गया है.अब हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है.धमकी देने के 48 घंटे के अंदर पुलिस उसे मुंबई के कल्याण इलाके से गिरफ्तार कर 5 जनवरी को देवरिया पहुंची.

फतेहपुर सामूहिक हत्याकांड से जुड़ा है मामला

फतेहपुर सामूहिक हत्याकांड में 2 अक्तूबर 2023 को जमीन विवाद में लेहड़ा टोले पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या के आक्रोश में भीड़ ने सत्यप्रकाश दूबे सहित उनके परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी थी.इस हत्याकांड के बाद प्रशासन ने गांव में सरकारी जमीनों की पैमाइश शुरू कराई. सामूहिक हत्याकांड के आरोपियों का मकान सरकारी जमीन में मिला. बेदखली के आदेश के विरोध में आरोपियों ने हाईकोर्ट में अपील की.हाईकोर्ट के आदेश पर डीएम कोर्ट में दो माह तक सुनवाई चली. सुनवाई के बाद डीएम ने पांचों अपील खारिज कर तहसीलदार न्यायालय के आदेश को सही माना.

बीएससी की पढ़ाई करता है आरोपी

फतेहपुर सामूहिक हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ एक जनवरी को डीएम कोर्ट से फैसला आया था.फैसला आने के बाद आरोपी बौखला गया था.उसने एक्स पर यादव प्रेस्टिज आईडी से पोस्ट किया और पोस्ट में लिखा कि अगर प्रेमचंद यादव का घर गिरा, तो योगी की हत्या निश्चित होगी, चाहे मेरा पूरा जीवन खराब हो जाए. पोस्ट वायरल होने के बाद देवरिया पुलिस हरकत में आ गई. प्रभारी निरीक्षक महेंद्र चतुर्वेदी की तहरीर पर केस दर्ज कर साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई.युवक को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र चतुर्वेदी, रमाकांत, लोकेश यादव और नीरज यादव रहे.सीएम को एक्स पर धमकी देने वाला अजीत यादव मुंबई में बीएससी की पढ़ाई करता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news