Tuesday, January 13, 2026

SSB जवान की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर किया जानलेवा हमला, रांची में हड़कंप!

Ranchi Crime News :  राजधानी रांची के चुटिया इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक SSB जवान पर उसकी पत्नी और बॉयफ्रेंड ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया. जवान को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

क्या है पूरा मामला?

मामला चुटिया के आलू गोदाम, अंबिका नगर, चूना भट्ठा क्षेत्र का है. पीड़ित जवान की पहचान मनोज कुमार के रूप में हुई है, जो SSB (सशस्त्र सीमा बल) की 64 बटालियन में सहायक के पद पर कार्यरत हैं. जानकारी के अनुसार, मनोज कुमार की पत्नी संजू राजपाल अपने बॉयफ्रेंड अमन उर्फ बिट्टू के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.

पीड़ित मनोज कुमार 12 नवंबर को छुट्टी पर घर आए थे.उनकी पत्नी संजू राजपाल बच्चों के साथ कृष्णापुरी स्थित किराए के मकान में रहती हैं. मनोज कुमार जब बच्चों से मिलने कृष्णापुरी पहुंचे, तो पत्नी ने बुखार का बहाना बनाकर उन्हें बच्चों से नहीं मिलने दिया.

कैसे किया हमला?

बाद में, मनोज कुमार फिर से आवास के पास पहुंचे, जहाँ उन्होंने अपनी बेटी को एक दुकान के पास खड़ा देखा. जब वह बेटी से बात कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड अमन उर्फ बिट्टू के साथ खड़ी है। इसी दौरान, पत्नी और बॉयफ्रेंड दोनों मनोज कुमार पर टूट पड़े और उन पर हमला कर दिया.

हमलावरों की मदद के लिए आदित्य और तीन अन्य युवक भी वहां आ धमके, और सभी ने मिलकर जवान की जमकर पिटाई कर दी। इस हमले में मनोज कुमार का सिर फूट गया और वह बेहोश हो गए.होश आने पर उन्होंने खुद को एक निजी अस्पताल में पाया, जहां उनका इलाज हुआ.

FIR दर्ज

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद, जख्मी मनोज कुमार ने इस पूरी घटना की लिखित शिकायत चुटिया थाना में दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर गुरुवार को केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Latest news

Related news