Monday, January 26, 2026

Danapur Gangrap’e मामले में सम्राट चौधरी और सांसद रामकृपाल पहुंचे पीड़िता के घर

दानापुर (रिपोर्टर-पंकज राज ) फुलवारीशरीफ में दो दलित बच्चियों के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म Danapur Gangrap’e मामले में बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी एवं सांसद रामकृपाल यादव के साथ तिरहुत प्रमंडल प्रभारी आशुतोष सिंह,भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने पीड़ित के घर जाकर परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी.इसके साथ ही पीड़िताओं को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गयी है, जबकि दूसरी बच्ची की हालत गंभीर होने पर पटना के एम्स में इलाज चल रहा है.

Danapur Gangrap’e पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि राजधानी पटना में थाना से तीन किलोमीटर की दूरी पर इस तरह बच्चियों के साथ बला’त्कार और हत्या जैसा जघन्य अपराध किया जा रहा है.इससे बड़ा दुर्भाग्य और कुछ नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लिए शर्मशार करने वाला दिन है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने यह तय किया है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और अपराधियों को फांसी की सजा दिलाने तक हर कदम साथ खड़ी रहेगी.सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार के लिए शर्मसार करने वाला दिन है और बहुत ही दुखद घटना है. बिहार सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है.इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है.बिहार में अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार है. सांसद ने कहा कि पुलिस 24 घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार करें.

घटना के दो दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ, लोगों का बढ़ा आक्रोश 

दोो बच्चियों के साथ हुए जघन्य अपराध के दो दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक पुलिस को किसी संदिग्ध तक नहीं पहुंच पाई है. लोगों की आक्रोश बढ़ रहा है. लोगों का गुस्सा इतना बढञ गया है कि गुरुवार को जब पुलिस की टीम मामले की जांच करने गांव पहुंचू तो लोगों ने पुलिस वालों को ही खदेड़ दिया.इस बीच काम में लापरवाही बरतने के आरोप में सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है.

Latest news

Related news