Friday, October 10, 2025

बेतिया में पिटाई करने के बाद चोर के मुड़वाये बाल, पुलिस जांच में जुटी

- Advertisement -

संवाददाता सोहन प्रसाद, बेतिया: खबर बेतिया (bettiah) से हैं, जहां चोरी करते हुए एक युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़कर चोर की जमकर पिटाई की है. उसके बाद बाल मुंडवाकर उसे छोड़ दिया गया. बाल मुड़वाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

दरअसल यइस व्यक्ति पपर आरोप है कि ये लौरिया थाना क्षेत्र के चटकल चौक पर एक साइकिल चोरी करते हुए पकड़ा गया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और बाल मुड़वा कर चोर को छोड़ दिया. हालांकि मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: संकट में नीतीश-बीजेपी सरकार! विधानसभा स्पीकर पद से इस्तीफा नहीं देंगे…

Bettiah: वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया संज्ञान 

घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लोगों ने  मुख्य सड़क पर चोर को पकड़ा और पहले पिटाई कर दी.फिर उसे एक दुकान के सामने बैठकर ट्रिमर से बाल मूंड दिया. इधर लौरिया थाना अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उनके विरोध प्राथमिक की दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. वही लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क पर घंटों तमाशा होता रहा और लौरिया थाना की पुलिस पूरे मामले से बेखबर रही.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news