श्रद्धा हत्याकांड के बाद फिर एक सिरफिरे आशिक़ की फरेबी का शिकार होकर एक लड़की ने अपनी जान गवा दी. जी हाँ हम बात कर रहे हैं निक्की यादव मर्डर केस की जिसमें एक के बाद एक हैरान कर देने वाले खुलासे हो रहे हैं. आरोपी और निक्की का लिव इन पार्टनर साहिल तो फिलहाल जेल की सालखों के पीछे है. पुलिस भी लगातार जांच में जुटी है. इसी जांच के बीच अब इस केस में एक और नया खुलासा हुआ है. जांच में पता चला है कि आरोपी सहिल ने साल 2020 में ही निक्की से नोएडा के एक मंदिर में चोरी छिपे शादी कर ली थी. लेकिन साहिल के इस कदम से उसका परिवार खुश नहीं था. हैरानी कि बात तो ये है कि इस हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने साहिल के पिता के साथ साथ 5 और लोगों को अरेस्ट किया है.
साहिल के पिता, भाई और दोस्त को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने साहिल के पिता को साज़िश में साथ देने के आरोप में पकड़ा है. उसके कजिन और दोस्त को भी हिरासत में लिया है. आरोपी साहिल के पिता वीरेंदर सिंह को शुक्रवार 17 फरवरी को गिरफ्तार किया गया . पुलिस का कहन है कि वीरेंदर सिंह हत्या के बारे में जानता था . उसके बावजूद उसने आरोपी बेटे का साथ दिया और उसे बचाने कि कोशिश की. इसी के चलते आरोपी साहिल के पिता वीरेंदर के खिलाफ IPC की धारा 120 B हत्या की साजिश के तहत केस दर्ज किया गया है . उनके आलावा साहिल के दोस्त और कज़िन भी हिरासत में लिए गए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने रिमांड में साहिल से सब कबूल करा लिया है. साहिल ने बताया कि उसने 2020 में ही निक्की से शादी कर ली थी लेकिन साहिल का परिवार इस शादी से नाखुश था. साहिल के परिवार ने दिसंबर 2022 मे उसका रिश्ता तय कर दिया और लड़की वालो से बात छिपाई की साहिल पहले से शादीशुदा है. ये बात लड़की वालों को भी नहीं पता था कि साहिल ने पहले ही आर्य समाज मंदिर में निक्की से शादी कर रखी है . सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने रिमांड के दौरान साहिल और निक्की के शादी के सर्टिफिकेट भी बरामद किए है.
दोस्त और भाई के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश
पुलिस के विश्वसनीय सूत्रों से ये भी पता चला है कि निक्की की लाश को फ्रिज मे छुपाने में उसके दोस्त और कजिन भाई ने साथ दिया था. पुलिस के मुताबिक साहिल ने निक्की की हत्या के बाद दोनों के फोन से अपने चैट्स डिलीट कर दिए थे.
मृतका निक्की के पिता ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर संतुष्टि जताई है. निक्की के पिता का कहना है कि हम दिल्ली पुलिस की ओर से हो रही कार्रवाई से संतुष्ट हैं. वहीं निक्की के पिता ने कहा कि उन्हें साहिल और निक्की की शादी की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि हमारा साहिल के परिवार से कोई संपर्क नहीं था.
साहिल ने निक्की यादव को जान से मारने के लिए मोबाइल फोन के डाटा केबल की मदद ली थी. उसी केबल से उसने निक्की का गला घोंटने के बाद तुरंत अपने दोस्तों को इस बारे में बताया. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि साहिल हत्या के बाद किसी हिल स्टेशन में जाने की प्लानिंग कर रहा था. जहां वह निक्की के शव को ठिकाने लगा सके.
CCTV वीडियो से बड़े खुलासे
दिल्ली पुलिस ने निक्की यादव की मर्डर वाली उस तारीख पर भी अहम खुलासे किए हैं. असल में दिल्ली पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज मिला है उसके आधार पर निक्की यादव 9 फरवरी को दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के एक किराए के मकान में दाखिल हुई थी. उस दिन वह अकेली थी . पुलिस ने बताया कि उसके कुछ देर बाद ही साहिल ने उसका खून कर दिया था. पुलिस के मुताबिक घर से कुछ ही दूरी पर एक कार में साहिल और निक्की के बीच तीखी बहस और लड़ाई हुई थी. निक्की को पहले यह नहीं पता था कि साहिल किसी दूसरी लड़की से शादी कर रहा है. जब उसने उसका विरोध किया तब साहिल ने हत्या की अंजाम दिया और हैरानी की बात ये है कि साहिल का पूरा परिवार इस हत्या में शामिल था .
फिलहाल कोर्ट ने सभी आरोपियों की 3 दिन की रिमांड दी है. पुलिस ने आर्य समाज मंदिर के उस मंदिर के पुजारी से भी पूछताछ की जहां निक्की की शादी हुई थी. शादी में एक दोस्त ने गवाही भी दी थी. पुलिस ने उस रूट के सीसीटीवी भी चेक किए जिस रूट से साहिल निक्की के शव को ले गया था. पुलिस को कई सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिसमें साहिल की कर दिखाई दे रही है.