शेखपुरा : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चढ़ियारी गाँव में 13 दिसम्बर की सुबह भूमि विवाद Land Dispute को लेकर दो गोतिया पक्ष में मारपीट की घटना घटी. जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के पति-पत्नी एवं पुत्र को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.घायल परिवार वालों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.घायलों लोगों की पहचान चढीयारी निवासी बरण यादव, पत्नी ललिता देवी एवं पुत्र शनी कुमार के रूप में हुई.

Land Dispute में लाठी व रॉड किया हमला
घटना के सबंध में पीड़ित बरण यादव ने बताया कि कई साल पहले गोतिया से जमीन का बटवारा हो चूका है.जिसके बाद सब शांत था.लेकिन ज़ब एक गड्डा वाला जमीन को मिट्टी से भरवाकर हमने समतल करा दिया तो तब गोतिया का लोग जमीन में हिस्सा मांगने लगे. मंगलवार को ज़ब हम भैस का दूध निकाल रहें थे तो शम्भू यादव, निर्भय यादव, छोटे यादव और मनोज यादव मेरे पुत्र शनि कुमार को पकड़कर मारपीट करने लगा. उसके चीखने चिल्लाने की आवाज़ सुनकर मैं और मेरी पत्नी अपने बेटे को बचाने के लिए पहुंचे, तो उन लोगों ने लाठी व रॉड से हम दोनों पर भी हमला कर दिया.हम दोनों को उन लोगों ने हाथ, अंगुली और शरीर के कई हिस्सों में ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वह लोग जबरदस्ती मेरी जमीन पर कब्जा जमाना चाहते है. पूछे जाने पर उन्होंने बताया की घटना की लिखित शिकायत सदर थाना में की जाएगी.