हमीरपुर। Horror Killing जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कलौलीतीर गांव में राठ-हमीरपुर मार्ग किनारे मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। परिजनों ने युवक को शराब के नशे में युवती के साथ देख लिया था, जिसके बाद उसे लाठी से पीटकर हत्या कर दी।
Horror Killing – दुर्घटना दिखाने का प्रयास
वहीं, दुर्घटना दर्शाने के लिए ई-रिक्शा में लादकर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया था। युवती से पूछताछ के बाद मामले की तह में पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग की गई लाठी व ई-रिक्शा भी बरामद किया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के कलौलीतीर गांव निवासी विकास वर्मा (25) पुत्र लल्लू प्रसाद वर्मा का शव राठ हमीरपुर स्टेट हाईवे किनारे स्थित प्रेमनरायण के खेत के सामने पटरी पर पड़ा मिला। शौंच क्रिया को गए पड़ोसी ने उसे पहचान कर परिजनों को सूचना दी।