बदलते ज़माने के साथ अपराध और अपराध के तरीके भी बदल रहे हैं. कही ऑनलाइन फ्रॉड तो कही दिन दहाड़े डाका. इसी बीच दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई. जहाँ ओला स्कूटी बेचने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश हुआ है. इस गैंग ने इलेक्ट्रिक सस्क्यूटी बेचने के नाम पर करोड़ों की ठगी की है. ठगी गैंग का शिकार को एक दो लोग नहीं बल्कि हज़ारों लोग हैं. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी देश के अलग-अलग इलाकों से ओला स्कूटी डील के नाम पर ठगी का काला कारोबार चला रहे थे .
इस ठगी को अंजाम देने के लिए 2 शातिर आरोपियों ने बेंगलुरु में रहकर ओला स्कूटी की एक फर्जी वेबसाइट डिजाइन की. इस गैंग का निशाना वो लोग बना करते थे जो इस वेबसाइट पर जाकर सर्च करते थे और ओला स्कूटी के बारे में जानना चाहते थे. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जैसे ही पीड़ित इस वेबसाइट को खोलकर अपनी डिटेल डालते थे. तो बेंगलुरु में बैठे दोनों आरोपी पीड़ितों की डिटेल और उनके मोबाइल फोन नंबर दूसरे राज्यों में बैठे अपने गैंग के साथियों को शेयर किया करते थे. जिसके बाद तेलंगाना और बिहार में बैठे गैंग के दूसरे सदस्य पीड़ितों को फोन करके ओला स्कूटी बुक करने के नाम पर ₹499 टोकन मनी के तौर पर ट्रांसफर करने के लिए कहते थे.
जब पीड़ित इस गैंग के सदस्यों को ₹499 ट्रांसफर कर देते थे तो गैंग के सदस्य स्कूटी के इंश्योरेंस स्कूटी के टैक्स और स्कूटी के ट्रांसपोर्टेशन चार्जेस के नाम पर एक-एक पीड़ित से तकरीबन 60 से 70 हज़ार रु वसूलते थे. इसी तरह ये गैंग देश के कोने कोने में हज़ारों लोगों को अब तक लूट चूका है .
वैसे आपको बता दें ये एकलौता मामला नहीं है . इससे पहले भी बहुत से ठगी के मामले सामने आचुके हैं . हालही में खबर आई थी कि बाबा राम देव की पतंजलि के नाम पर फ़र्ज़ी वेबिते बनाकर इसी तरह कई लोगों को ठगा गया था. इस मामले में बिहार और उत्तराखंड से कई आरोपी पुलिस के हाथों दबोचे गए हैं . आप भी ऐसी वेबसाइट और ऐसे ठगों से सावधान रहे . बिना जानकारी कही भी अपनी डिटेल्स शेयर ना करें .