Thursday, January 29, 2026

स्कूल के बंद कमरे में मिला छात्रा का शव, गुस्साए लोगों ने गार्ड और शिक्षक को बंधक बनाया…

इस वक्त दिल को दहला डालने वाली खबर बिहार के बेगूसराय ज़िले से सामने आई है. जहां एक स्कूल में छात्रा की हत्या कर उसका शव विद्यालय की कक्षा में लटका रहे पंखे से लटका दिया गया. मामला सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. 13 दिसंबर यानी मंगलवार को छात्रा का शव मिलते हर तरफ अफरातफरी मच गई. घटना की जानकारी जब इलाके लोगों को हुई . तो आक्रोशित लोगों ने स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और गार्ड को एक कमरे में बंद कर दिया. सैकड़ों लोग सड़क जाम कर मामले की जांच की मांग पर अड़े हुए हैं.

ये हैरतअंगेज़ घटना बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय डीहपर की है. मृतका मलहडीह के मदन सहनी की बेटी और मध्य विद्यालय डीहपर के आठवीं की छात्रा करीना कुमारी है. बताया जा रहा है कि करीना रोज की तरह सोमवार को भी विद्यालय आई, लेकिन घर वापस लौट कर नहीं गई. इसके बाद से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चला. परिजनों ने विद्यालय के शिक्षक से संपर्क किया तो उन लोगों ने भी डांट दिया. मंगलवार की सुबह परिजन एवं ग्रामीण विद्यालय आकर वहां तैनात गार्ड नौला गांव के अमित कुमार उर्फ बड्डी से छात्रा के संबंध में पूछताछ की तो सभी को भगा दिया गया . यानी कि बच्ची कि लाश मिलने तक विद्यालय परिसर में किसी ने भी बच्ची को ढूंढ़ने की कोशिश नहीं की .

बाद में स्कूल खुलने के समय पर छात्र-छात्राएं विद्यालय पहुंचे. तो वहां पहले मंजिल पर आठवीं (बी) में पंखा के सहारे फंदे से लटका शव देखकर हड़कंप मच गया. शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है. क्योंकि एक 8 वीं की बाची खुकुशी नहीं कर सकती . फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में लगी हुई है, लेकिन लोग एसआईटी द्वारा जांच किए जाने पर ही शव निकालने की बात पर डटे दिखाई दिए .

Latest news

Related news