Monday, January 26, 2026

बड़ी खबर: पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, थानेदार का टूटा हाथ

बक्सर जिले के सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के मउडीहा गांव में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया है. रात में पुलिस गश्त पर निकली थी. तभी गश्त के दौरान सड़क पर कुछ लोग को पाया. जहा एक बाइक को जब्त कर थाना पर ले जाने की बात कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमले में एक पुलिसकर्मी समेत थानेदार जख्मी हो गए. आनन फानन में मौजूद पुलिसकर्मियों में दोनों घायल को डुमराव अस्पताल ले गए.

जहां डॉक्टर ने प्राथमिकी इलाज के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज को लेकर दोनों को पटना रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि हमले में थानेदार सुनील कुमार के हाथ में चोट लगने से हाथ टूट गया है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पुलिस पर रात्रि में जो हमला हुआ है. वह हमला शराब माफियाओ ने किया है. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी डीएसपी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए. वहीं दूसरी घटना सिमरी थाना क्षेत्र के दुल्हपुर गांव में हुआ है. यहां छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें सभी पुलिस कर्मी बाल बाल बच गए.

Latest news

Related news