Tuesday, July 8, 2025

एक और बेटी चढ़ी ससुराल वालों के हाथों मौत की सूली, लाश को छोड़ हुए फरार!

- Advertisement -

बिहार: भोजपुर जिले में फिर एक बेटी ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली. मामला भोजपुर के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के लहठान गांव की है. जहाँ एक को फांसी के फंदे से लटका एक विवाहिता का शव बरामद हुआ है. लड़की की मौत से गांव में सनसनी फ़ैल गई.

मृतका का नाम रंभा देवी बताया जा रहा है. मामले की जानकारी देते हुए मथुरापुर गांव के रहने वाले विनय पासवान और मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी रंभा देवी की शादी 8 मई 2021 को लहठान गांव में धनेश्वर पासवान के बेटे विकेश पासवान के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी. शादी के बाद समय बितने के साथ-साथ घरेलू कलह और झगड़े होते रहे, लेकिन दोनों परिवारों के मध्य समझौते के बाद मामला शांत हो जाता.

एक दिन अचानक वो मायके चली आई। कुछ दिनों बाद, इसी साल 3 मार्च को, उसकी दोंगा कराई गई. उस दिन बुधवार की देर शाम, उसने अपनी मां लाखों देवी से फोन पर बात की थी, लेकिन उसने किसी प्रकार की शिकायत नहीं की. तब गुरुवार की देर शाम, उसके बड़े दमाद ने फोन करके बताया कि रंभा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

हैरानी की बात ये है कि अपने घर की बहु को मरा हुआ छोड़ सभी ससुराल वाले फरार हो गए हैं. मृतक के परिजनों को रंभा का शव जमीन पर पड़ा हुआ मिला था. हालांकि स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विवाहिता ने खुदकुशी की या उसकी हत्या की गई.
इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए मृतका के पिता ने बताया कि रूम में कोई ऐसी जगह नहीं थी जहां से वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर सकती थी। छत के सीलिंग में कुंडी नहीं थी. पिता ने कहा कि उसके गर्दन पर दाग और जख्म के निशान मौजूद हैं, जिससे यह लगता है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है.

घटना की सूचना मिलते ही बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news