Monday, July 7, 2025

ऑनलाइन ठगी करने वाले 9 लोग गाजियाबाद से हुए गिरफ्तार,एप के जरिये अमेरिकन लोगों को लगाते थे चूना

- Advertisement -

गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने  अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग के  9 लोगो को गिरफ्तार किया है . ये लोग अमेरिकन लोगों को टारगेट कर उनके अकाउंट से डॉलर निकला लेते थे.पुलिस ने बताया ये लोग बड़े ही शातिर अंदाज से ठगी किया करते थे.

कम पढ़े लिखे होने के बावजूद डाटा हैकिंग में एक्सपर्ट

गिरोह के सभी सदस्य केवल 5वीं से लेकर 9वीं तक पढे हुए हैं, लेकिन लोगों के डाटा जमा करने और उनके सर्वर तक हैक करने का काम आसानी से कर लेते थे. ये लोग अक्सर अमेरिकी लोगों के डाटा ले लिया करते थे और बाद में उनको कॉल करके उनके सर्वर को हैक किया करते थे.उसके बाद ये लोग उनके एकाउंट से डॉलर चुराकर उसे चीन डायवर्ट कर देते थे और चीनी कंपनी के जरिये कनवर्ट कर के उसे भारत में ले आया करते थे.

फेमस प्रोग्रामिंग के जरिये होत था मनी ट्रांसफर

ये लोग Team/ viewers/ any desk/ superimo जैसे सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके उसकी डिवाइस एक्स अपने हाथ में ले लिया करते थे और उसके द्वारा डॉलर की ठगी करते थे.

पुलिस ने इस मामले में 9 लोगो को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, वाइ फाई राउटर,  नेट डोंगल व रकम रुपया भी बरामद की है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news