Monday, July 7, 2025

Hapur में 18 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, दादी ने लगाया भाई और मामा पर हत्या का आरोप

- Advertisement -

हापुड़ :  Hapur कोतवाली क्षेत्र में कोठी गेट स्थित मोहल्ला गोपीपुरा में 18 वर्षीय युवती असरा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले में दादी ने मृतका के भाई और मामा पर हत्या का आरोप लगाया है। जबकि भाई ने अपने चाचाओं पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। नगर के मोहल्ला गोपीपुरा निवासी सलमा ने बताया कि उसके छह पुत्र हैं। करीब 15 साल पहले उसके एक पुत्र शाहिद की मौत हो गई थी।

Hapur में हत्या की ये है कहानी

शाहिद का पुत्र अरसलान उर्फ बंटी व असरा अपनी दादी के पास रहते थे। सलमा के अनुसार असरा का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका पता उसके भाई को चल रहा था। इसी के चलते शनिवार दोपहर उसके भाई ने उसे जमकर पीटा। जिसके बाद असरा जान बचाने के लिए बाथरूम में बंद हो गई। बाद में दरवाजा तोड़कर उसे निकाला गया तो वह मृत अवस्था में पाई गई। दादी ने मृतका के भाई और उसके मामा के खिलाफ तहरीर दी है। जबकि मृतका के भाई ने अपने दो चाचाओं पर हत्या का आरोप लगाया है।

पुलिस जुटी जांच में

सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतका के शरीर पर चोट के निशान भी नहीं मिले हैं। ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। जिसके आधार पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करेगी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news