दुमका: पोड़ैयाहाट से विधायक Pradeep Yadav को दुमका के जिला एवं सत्र न्यायाधीश लक्ष्मण प्रसाद की कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट में उन्हे पेश होना था लेकिन वो बीमारी का हवाला देकर कोर्ट में हाजिर नहीं हुए तो कोर्ट ने उन्हे फटकार लगाते हुए कहा कि वो 22 अप्रैल को कोर्ट में उपस्थित हो या फिर बेड रेस्ट की सलाह वाले डॉक्टर की रिपोर्ट जमा करें.
कोर्ट ने प्रदीप यादव को बीमारी में बेड रेस्ट की रिपोर्ट लाने के लिए कहा
कोर्ट ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो बेल रद्द कर गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया जाएगा. 20 अप्रैल 2019 को दुष्कर्म के प्रयास में प्रदीप यादव जो उस समय जेवीएम के विधायक थे उनपर एफआईआर दर्ज देवघर की एक महिला ने कराई थी. हालांकि इस मामले में विधायक को जमानत मिल गई थी और कहा गया था कि उन्हे कोर्ट में हर गवाही के दौरान मौजूद रहना होगा, लेकिन 10 अप्रैल को वो कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. उन्होने अपने वकील राजकुमार गुप्ता के माध्यम से कोर्ट को बताया कि वो बीमार है, तब कोर्ट ने उन्हे बीमारी में बेड रेस्ट का पर्चा जमा करने के लिए कहा था.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 2009 के इतिहास की होगी पुनरावृत्ति – राजीव महर्षि
राजनीतिक प्रतिद्वंदी और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने पोस्ट कर लिखा
इस मामले में उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर दावा किया कि वो बीमार नहीं है और चुनाव प्रचार में लगे हुए है. प्रदीप यादव के मामले में कोर्ट की सुनवाई के बाद उन्होने पोस्ट करते हुए लिखा कि कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव पर ब्लात्कार का आरोप है. आज इसकी दुमका कोर्ट में इसी केस में पेशी है, लेकिन बेचारी पीड़िता दबाव या डर से तथा विधायक झूठ बोलकर दुमका कोर्ट नहीं पहुंचा. परसों यह देवघर में, कल यह गोड्डा में तथा सूचना अनुसार आज जरमुंडी में लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर घूम रहा है. लेकिन कोर्ट में झूठ बोल रहा है.