पटना : बिहार सरकार ने हाल ही में बिहार में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के भर्ती के लिए कुल एक लाख सत्तर हजार चार सौ 61 पदों के लिए BPSC द्वारा लिये गये परीक्षा के रिजल्ट BPSC Result जारी किये हैं. अब तक रिजल्ट BPSC Result का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ये खुशी की बात थी कि रिजल्ट आ गया है और अब उनकी नियुक्ति की जायेगी,लेकिन अब यहीं रिजल्ट BPSC Result राज्य में बखेड़े का कारण बन रहा है.
BPSC TRE 9-10 math
एक ही सेंटर पऱ के सारे अभ्यर्थी सीरियल नम्बर से सफल कैसे??????????@ndtv@BBCHindi@DileepY51270176@AnupamConnects@yuvahallabol@RajnishJhakumar@AajtkN@ZeeBiharNews@BBCWorld@AISA_Bihar@kgs_live@timesofindia@BJP4India@BJP4Bihar@NationalDastak pic.twitter.com/QUfgzmK6cP— अनिल कृष्णा 🙏🏻 (@Anilkum27282811) October 23, 2023
BPSC Result में है गड़बड़ी- शिक्षक अभ्यर्थी
बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों का आरोप है कि रिजल्ट में गडबड़ी की गई है. उन छात्रों को भी रिजल्ट दिया गया है जिन्होंने बीएड और सीटैट की डिग्री नहीं ली है. अभ्यर्थिय़ों का कहना है कि फर्जी केंडिडेट्स के रिजल्ट जारी किये गये हैं और अब जीडी राउंड में भी उन्हें चयननित करने के लिए बुलाया जा रहा है.
BPSC फिर से संशोधित रिजल्ट करे जारी – शिक्षक अभ्यर्थी
अभ्यर्थियों की मांग है कि आयोग फिर से संशोधित रिजल्ट जारी करे. ये रिजल्ट मेधावी छात्रों के साथ धोखा है.अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो विरोध में वो लोग सड़क पर उतरेंगे.
शिक्षक अभ्यर्थियों का आरोप है कि पूरी सूची में कम से कम 700से लेकर 800 लोग ऐसे हैं जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चयनित हुए हैं. इसलिए सरकार पहले ऐसे लोगों के स्क्रूटनिंग करके फर्जी अभ्यर्थियों को बाहर करे और दूसरी सूची जारी करनी चाहिये. इसके साथ ही वेटिंग लिस्ट भी जारी करनी चाहिये ताकि जब सीट वेंकेंट हो तो सेकेंड लिस्ट से ही उनका चयन किया जा सके. अभ्यर्थियो का आरोप है कि कंप्यूटर साइंस में सबसे ज्यादा गड़बड़ी की गई है.
BPSC चेयरमैन अतुल प्रसाद ने मानी गड़बड़ी
BPSC के रिजल्ट आने के बाद सवाल उठने पर बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने भी माना है कि रिजल्ट निकालने में गड़बड़ी हुई है.
TRE candidates may see the FAQ attached. Hoever, we can come out with further clarifications if so required. pic.twitter.com/Nasi1gyhCq
— Atul Prasad (@atulpmail) October 20, 2023
शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि योग्य अभ्यर्थियों का हक मारा गया है. इस लिए सरकार से मांग है कि योग्य अभ्यर्थियों को समुचित मौके मिलने चाहिये.शिक्षक अभ्यर्थियों ने सरकार और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को भी पत्र लिखकर अपनी मांगों से अवगत कराया है.