Monday, December 23, 2024

हाउसफुल शोज और 1000 करोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का यह है सच

Corporate Booking: कुछ फिल्में हिट तो कुछ फ्लॉप होती है लेकिन जो फिल्म हिट होती हैं उस फिल्म पर कई तरह के सवाल खड़े होते है. जब कोई फिल्म रिलीज़ होने के लिए तैयार रहती है तो फिल्म की कमाई को लेकर चर्चा शुरू हो जाती है. अक्सर सुनने में आता है कि कई फिल्में 100 करोड़ तो कई फिल्में 1000 करोड़ कमाने में कामयाब रहती हैं लेकिन ऐसा नहीं है. फिल्म की कमाई को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है कि आखिरकार फिल्म किस तरीके से करोड़ो कमाने में कामयाब होती हैं.

Corporate Booking Films
Corporate Booking Films

फिल्में रिलीज होने के साथ सिर्फ कहानी, वीएफएक्स या फिर स्टार्स ही चर्चा में नहीं आते. आजकल एक शब्द काफी फेमस है, वो है- कॉरपोरेट बुकिंग. कभी ना कभी ये शब्द आपने जरूर सुना होगा. दिसंबर 2023 में जब रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ रिलीज हुई तो उस समय भी ये शब्द सुर्खियों में आया था और इस शब्द पर काफी चर्चा भी हुई थी.

‘सलार’ फिल्म पर ‘Scammer Salaar’ का लगा था आरोप

22 दिसंबर 2023 को थिएटर्स में प्रभास की फिल्म ‘सलार’ रिलीज़ हुई थी. रिलीज के अगले ही दिन सोशल मीडिया पर इस फिल्म के खिलाफ ‘Scammer Salaar’ नाम का एक हैशटैग ट्रेंड करने लगता है. फिल्म के कलेक्शन को बढ़ा चढ़ाकर दिखाने के लिए मेकर्स ने कॉरपोरेट बुकिंग की है. इतना ही नहीं, ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि बिहार के बक्सर के ‘कृष्णा सिनेमहॉल’ में सुबह 6 और 7 बजे के शोज हाउसफुल दिखाए जाते हैं, जबकि ये हॉल 6 साल पहले ही बंद हो चुका है. उस समय इस तरह की भी बातें होती हैं कि ‘बुकमाय शो’ पर इस फिल्म के मॉर्निंग शो भरे हुए दिखाए गए, लेकिन जितने बजे का शो था उस समय सारे मॉल बंद थे.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17 के विनर Munawar Faruqui की क्यों टूटी थी शादी? …

साल 2022 में एक एक्शन फिल्म रिलीज होती है. रिलीज से पहले ये आंकड़ा सामने आता है कि टॉप नेशनल चेन की एडवांस बुकिंग में फिल्म ने 90 हजार टिकट बेच डाले हैं. जबकि वो फिल्म ओपनिंग डे पर सिर्फ 6.50 करोड़ की ही कमाई कर पाती है. हालांकि, अगर किसी फिल्म के 90 हजार टिकट बिकते हैं तो ऐसा माना जाता है कि वो पिक्चर कम से कम 15 करोड़ तो जरूर कमाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं था. ये कोई इकलौता मामला नहीं है. आए दिन किसी न किसी फिल्म पर कॉरपोरेट बुकिंग के आरोप लगते रहते हैं.

एनिमल फिल्म ने मेरिट बेस्ड पर की कमाई

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने एफएम कनाडा को कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि एनिमल इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसके बारे में उन्होंने जरा सा ये भी नहीं सुना कि इस फिल्म के पास कॉरपोरेट बुकिंग से पैसा आ रहा हो. उन्होंने कहा था कि ये एक ऐसी फिल्म है, जिसने अपनी मेरिट पर कमाई की है और कमाई के जो आंकड़े सामने आए हैं वो सटीक हैं. कॉरपोरेट बुकिंग से जहां मेकर्स को अपनी फिल्म को बड़ा दिखाने में फायदा होता है तो वहीं दूसरी तरफ उनको भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news