Friday, November 22, 2024

‘Kharge was insulted’: तुम घटिया झूठे हो… अब ये तस्वीरें देखो और चुप हो जाओ, बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार करते हुए उसे झूठा और घटिया कहा. कांग्रेस बीजेपी के नेताओं ने दलितों के प्रति “अनादर” दिखाने के लिए किए गए हमलों का जवाब दे रही थी. बीजेपी ने वायनाड में प्रियंका गांधी वाड्रा के नामांकन स्थल में प्रवेश करने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे को कथित तौर पर इंतजार करते हुए दिखाने वाला एक वीडियो क्लिप वायरल कर इसे दलितों का अपमान ‘Kharge was insulted’ बताया था.

क्या है ‘Kharge was insulted’ वायनाड के वीडियो में

वीडियो में मल्लिकार्जुन खड़गे उस कमरे के दरवाजे से झांकते हुए दिखाई दे रहे हैं जहां प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रही थीं.

बीजेपी ने लगाया दलित अपमान का आरोप

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, पूर्व केंद्रीय राजीव चंद्रशेखर, अमित मालवीय समेत कई भाजपा नेताओं ने मल्लिकार्जुन खड़गे के कथित अपमान के वीडियो को शेयर कर कांग्रेस पर निशाना साधा.

हिमंत बिस्वा सरमा ने X पर लिखा, “आज वायनाड में तथाकथित पवित्र त्रिमूर्ति द्वारा श्री @खड़गे जी जैसे वरिष्ठ सांसद और दलित नेता के प्रति दिखाए गए अनादर को देखना बेहद निराशाजनक है. चाहे वह AICC या PCC का अध्यक्ष हो, क्या परिवार उन लोगों को अपमानित करने में गर्व महसूस करता है जिन्हें वे केवल रबर स्टैम्प मानते हैं?”

वहीं, कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव चंद्रशेखर ने पूछा कि, “आप कहाँ थे @खड़गे साहब? जब प्रथम परिवार की प्रियंका वाड्रा जी #वायनाड के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर रही थीं. बाहर रखा गया – क्योंकि आप परिवार के नहीं हैं. अहंकार और सोनिया परिवार के अधिकार की वेदी पर स्वाभिमान और गरिमा की बलि दी गई. जरा सोचिए कि अगर वे वरिष्ठ दलित नेता और पार्टी अध्यक्ष के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं, तो वे वायनाड के लोगों के साथ कैसा व्यवहार करेंगे.”

इसी तरह भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया. उन्होंने लिखा, “वरिष्ठ नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रियंका वाड्रा के नामांकन से बाहर रखा गया. क्या गांधी परिवार ने उन्हें इसलिए बाहर रखा क्योंकि वह दलित हैं?”

आपको बता दें, भाजपा इंडिया के आधिकारिक एक्स हैंडल ने भी बुधवार रात को यही 30 सेकंड का वीडियो शेयर किया था. भाजपा इंडिया हैंडल में इसके साथ लिखा था, “जिस तरह से आज प्रियंका वाड्रा के नामांकन के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे जी को कमरे से बाहर रखा गया… उसी तरह आरक्षण खत्म करने के बाद राहुल गांधी दलित समाज के लोगों को सम्मान और अवसरों से वंचित करेंगे. अगर गांधी परिवार खड़गे जी का इस तरह अपमान कर सकता है, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि दलित समाज के प्रति उनके मन में कितनी नफरत होगी.”

कांग्रेस ने किया पलटवार- बीजेपी पर फेक न्यूज़ फैलाने का लगाया आरोप

हालाँकि, कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर पलटवार करने में देर नहीं लगाई और तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें खड़गे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे थे. कांग्रेस ने अपने हैंडल से इस वीडियो की हकीकत बताते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया.

कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं को बताया झूठा और घटिया

इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी नेताओं के पोस्ट का एक-एक कर जवाब भी दिया. सुप्रिया श्रीनेत ने अमित मालवीय की पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा, ” तुम घटिया झूठे हो. काश तुम्हें चुनावों के बारे में कुछ पता होता और किसी भी समय उम्मीदवार के अलावा कितने लोगों को अंदर जाने की अनुमति होती है.
खड़गे जी, सोनिया जी और राहुल जी ने कुछ लोगों के बाहर निकलने का इंतज़ार किया, फिर वे अंदर आए. अब ये तस्वीरें देखो और चुप हो जाओ”
वहीं असम के मुख्यमंत्री के पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, “झूठे मुख्यमंत्री हेमंत आ गए हैं, चुप हो जाइए और बैठ जाइए – आपको कम बोलना चाहिए और कम ट्वीट करना चाहिए – दुनिया आपकी मूर्खता देख रही है.”
कांग्रेस प्रवक्ता ने राजीव चंद्रशेखर पर भी पलटवार किया. उन्होंने लिखा “कल्पना करना कठिन है, यह झूठा ट्रोल कभी मंत्री था! तस्वीरें देखें और चुप हो जाएं. वैसे, चुनाव हारने और अब संसद सदस्य न होने के बावजूद, @RajeevRC_X के पास अभी भी ग्रे बैज क्यों है? उनके पूर्व सहयोगियों की बदौलत जो अब एक्स के साथ काम करते हैं?”

ये भी पढ़ें-

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news