Friday, November 22, 2024

Railways: ट्रेनों की हालत को लेकर केंद्र पर बरसे RJD और केजरीवाल, कहा-ट्रेन को बना दिया है ‘यातना केंद्र’

उड़ीसा की बलासोर घटना के बाद ट्रेन सुरक्षा को लेकर उठे सवालों में घिरी बीजेपी पर आरजेडी और दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने हमला किया है. आरजेडी में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ और घटती यात्री सहूलतों को लेकर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में आरजेडी ने कहा है कि रेल के डिब्बों को आम आदमी के लिए ‘यातना केंद्र’ बना दिया गया है

आरजेडी ने तस्वीरों के साथ किया ट्वीट

आरजेडी ने अपने ट्वीट के साथ लगाई रेलवे के कोच की तस्वीरें
आरजेडी ने अपने ट्वीट के साथ कुछ रेलवे कोच की तस्वीरें भी शेयर की है जिसमें लोग खचा खच भरे नज़र आ रहे है. आरजेडी ने लिखा, “रेल के डिब्बों को आम आदमी के लिए ‘यातना केंद्र’ बना दिया गया है! AC, स्लीपर या जेनरल.. सभी की एक जैसी स्थिति है. लोग रिज़र्वेशन होने के बावजूद बैठकर यात्रा करने को मजबूर हैं. सब जानते हुए भी सरकार अतिरिक्त ट्रेनों या डिब्बों की व्यवस्था नहीं कर रही है.”


अरविंद केजरीवाल ने आरजेडी के ट्वीट को रीट्वीट कर कहा, अनपढ़ सरकार है

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र पर निशाना साधते हुए आरजेडी के ट्वीट को रीट्वीट किया है. केजरीवाल ने लिखा, “जिस से ट्रेन नहीं चलती, वो देश कैसे चलाएगा?…..अच्छी ख़ासी चलती हुई रेलवे का इन्होंने बेड़ा गर्क कर दिया. आज AC कोच का भी अगर आप रिजर्वेशन लेंगे तो आपको बैठने या सोने के लिये सीट नहीं मिलेगी. AC और स्लीपर कोच जनरल से ज़्यादा बदतर हो गये हैं इन्हें सरकार चलानी ही नहीं आती. इन्हें समझ ही नहीं है. अनपढ़ सरकार है. हर क्षेत्र को बर्बाद कर रहे हैं.”

केजरीवाल ने कई आम लोगों के ट्वीट भी किए रीट्वीट

अरविंद केजरावील ने संतोष दुबे नाम के एक शक्स का ट्वीट रीट्वीट किया है जिसमें संतोष ने लिखा है, जो उसने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग कर लिखा है. ट्वीट में लिखा है, “यह तस्वीर ट्रेन संख्या 12533 पुष्पक एक्सप्रेस की है. टॉयलेट स्लीपर कोच की इमेज है, जो जनरल कोच बन गया है रिजर्वेशन कोच नंबर एस4 लेने से क्या फायदा”


श्रीकांत दूबे, नाम के शख्स के भी ट्वीट को अरविंद केजरीवाल ने रीट्वीट किया है. श्रीकांत ने लिखा है, “मैं पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से थर्ड एसी में यात्रा कर रहा हूं, ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं जनरल कोच में हूं. लोग मेरी सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं. इस तरह की सेवा देने के लिए बिहार के लोगों को सलाम और आईआरसीटीसी को सलाम. @IRCTCofficial @RailMinIndia


वहीं अमित राज नाम के शख्स ने लिखा है, “रिजर्वेशन कोच एस2 का ये हाल है जिसका बर्थ है वो क्या करे कल से अब तक 2 बार शिकायत करने के वाबजूद ये हाल है जनरल टिकट वाले भी स्लीपर में बैठ गए हैं क्या ये सही है अगर सही है तो स्लीपर कोच को जनरल कोच जैसे @PiyushGoyalOffc @RailMinIndia”

दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल पर किया जवाबी वार

वहीं केजरीवाल के रेलवे की बदहाली की तस्वीरों के जवाब में दिल्ली बीजेपी ने उनपर वार करते हुए कहा कि जिनसे डीटीसी नहीं चल रही वो दिल्ली क्या चलाएंगे. दिल्ली बीजेपी ने भी कुछ तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, “जिस से DTC नहीं चलती, वो दिल्ली कैसे चलाएगा ? जो धूर्त दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को ध्वस्त कर चुका है. एक नई बस नहीं ला सका, आधी से ज्यादा बसें कबाड़ हो चुकी हैं वह ज्ञान दे रहा?

ये भी पढ़ें- केदारनाथ धाम में बड़ी धांधली! 125 करोड़ का सोना गायब, जानिए क्या है सच…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news