मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावों में EVM की जगह बैलेट पेपर की वापसी के उपलक्ष्य में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जैसे अभियान का आह्वान किया. वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को ही सुप्रीम कोर्ट भारत में चुनावों में फिजिकल पेपर बैलेट वोटिंग सिस्टम को फिर से शुरू करने की मांग वाली एक जनहित याचिका (पीआईएल) को खारिज कर दिया.
“हमें EVM नहीं चाहिए, हमें बैलेट पेपर चाहिए.”-कांग्रेस
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी के संविधान दिवस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहा, “हमें ईवीएम नहीं चाहिए, हमें बैलेट पेपर चाहिए.”
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन द्वारा 288 में से 230 सीटें जीतकर जीत हासिल करने के बाद, कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने चुनाव संचालन में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.
कर्नाटक के गृह मंत्री ने लगाया आवीएम हैकिंग का आरोप
कांग्रेस के महाराष्ट्र पर्यवेक्षक और कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने राज्य में “चुनिंदा ईवीएम” हैकिंग का आरोप भी लगाया.
परमेश्वर ने कहा, “हमने महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों का गहराई से विश्लेषण किया. हमें लगा कि कई जगहों पर ईवीएम में छेड़छाड़ की गई.” उन्होंने यह भी कहा कि एक स्वाभाविक सवाल यह है कि झारखंड और अन्य जगहों पर ऐसा क्यों नहीं हुआ. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि छेड़छाड़ चुनिंदा तरीके से की जाती है ताकि कोई इस पर सवाल न उठा सके.
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने एएनआई से कहा, “इस (ईवीएम मुद्दे) पर कोई नहीं सुन रहा है, हम सुप्रीम कोर्ट भी गए, उन्होंने कहा कि इसे साबित करें. जनता की भावना कहती है कि हम अपना वोट एक्स को देते हैं लेकिन इसे वाई के नाम पर चिह्नित किया जा रहा है, इसलिए कोई भी समस्या नहीं सुन रहा है. इसलिए ऐसा लगता है कि जन आंदोलन के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है.”
सुप्रीम कोर्ट ने बैलेट पेपर वापस करने की मांग वाली याचिका खारिज की
वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को भारत में चुनावों में फिजिकल पेपर बैलेट वोटिंग सिस्टम को फिर से शुरू करने की मांग वाली एक जनहित याचिका (पीआईएल) को खारिज कर दिया.
जस्टिस विक्रम नाथ और पीबी वराले की बेंच ने पीआईएल को खारिज करते हुए टिप्पणी की, “जब आप हारते हैं, तो ईवीएम से छेड़छाड़ की जाती है; जब आप जीतते हैं, तो ईवीएम ठीक रहती है.”
बेंच ने कहा, “जब चंद्रबाबू नायडू या रेड्डी हारते हैं, तो वे कहते हैं कि ईवीएम से छेड़छाड़ की गई है और जब वे जीतते हैं, तो वे कुछ नहीं कहते. हम इसे कैसे देख सकते हैं? हम इसे खारिज कर रहे हैं. यह वह जगह नहीं है जहां आप इस सब पर बहस करें.”
ये भी पढ़ें-Bihar Assembly session: सरकार नया विधेयक ला आरक्षण सीमा को 𝟖𝟓% (𝟕𝟓+ 𝟏𝟎%𝐄𝐖𝐒) तक बढ़ाये -तेजस्वी यादव