Bihar Assembly session: राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. तेजस्वी विपक्षी सांसदों के साथ सदन के बाहर पोस्टर लेकर नारेबाज़ी करते नज़र आए. तेजस्वी यादव और उनके विधायकों ने 65 फीसदी आरक्षण, नौकरी, डोमिसाइल, महंगाई समेत कई मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
Patna, Bihar: RJD leader and former Bihar Dy CM Tejashwi Yadav stood outside the House holding a poster as the opposition staged a protest on the second day of the winter session pic.twitter.com/N8rysyymlo
— IANS (@ians_india) November 26, 2024
Bihar Assembly session: एनडीए और मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
सदन के अंदर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने आरक्षण को लेकर सीएम और एनडीए पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि, “हमारी 𝟏𝟕 महीनों की सरकार ने बिहार में जाति आधारित सर्वे करवा कर 𝟐 अक्टूबर 𝟐𝟎𝟐𝟑 को जाति गणना के सर्वे को प्रकाशित किया… आरक्षण की सीमा 𝟔𝟓% तक बढ़ाकर उसे तत्काल प्रभाव से सरकारी नियुक्तियों में लागू कराने का निर्णय लिया गया. उसके बाद हमने इसे संविधान की 𝟗वीं अनुसूची में शामिल कराने का प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा. “
आरक्षण को नहीं लागू करा पाने के लिए नीतीश कुमार दोषी-तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि, “अगर 𝐍𝐃𝐀 सरकार 𝟔𝟓% आरक्षण सीमा का समर्थन नहीं करती है तो इसका सीधा अर्थ है कि 𝟔𝟓% आरक्षण के अनुसार सरकारी नौकरियों में आरक्षित वर्गों को 𝟏𝟔% कम नौकरियां मिलेंगी. इसके लिए नीतीश सरकार दोषी है.”
तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, “जदयू के बल पर यह सरकार चल रही है लेकिन अब मुख्यमंत्री जी सहित पार्टी में नैतिक और वैचारिक साहस नहीं कि बाबा साहेब के आरक्षण विरोधी केंद्र सरकार को इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करने पर मजबूर कर सके.”
आरक्षण की सीमा अब 𝟖𝟓% तक बढ़ाने की मांग की
तेजस्वी यादव ने मांग की कि, “ बीजेपी के लोगों ने पिछले दरवाज़े से 𝟔𝟓% आरक्षण सीमा को निरस्त कराया. अब हमारी माँग है कि बिहार सरकार पुन: एक नया विधेयक लाकर इसकी सीमा को 𝟖𝟓% (𝟕𝟓+ 𝟏𝟎%𝐄𝐖𝐒) तक बढ़ाये और इसे 𝟗वीं अनुसूची में सम्मिलित करने का प्रस्ताव 𝐍𝐃𝐀 की केंद्र सरकार को भेंजे.”
हमारी 𝟏𝟕 महीनों की सरकार ने बिहार में जाति आधारित सर्वे करवा कर 𝟐 अक्टूबर 𝟐𝟎𝟐𝟑 को जाति गणना के सर्वे को प्रकाशित कर 𝟗 नवंबर 𝟐𝟎𝟐𝟑 मेरे जन्मदिवस के अवसर पर आरक्षण की सीमा 𝟔𝟓% तक बढ़ाकर उसे तत्काल प्रभाव से सरकारी नियुक्तियों में लागू कराने का निर्णय लिया गया।
उसके… pic.twitter.com/YMLWw2psAw
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 26, 2024
विधान परिषद के बाहर भी किया विपक्ष ने प्रदर्शन
वहीं, विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के विधान पार्षद सदस्यों ने विधान परिषद परिसर में प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि स्मार्ट मीटर राज्य में स्मार्ट घोटाला कर रहा है. राबड़ी देवी ने कहा कि “स्मार्ट मीटर हटाए जाएं, इसके तहत बहुत बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है. राज्य सरकार ने जनता को धोखा दिया है…”
ये भी पढ़ें-Sambhal violence: अखिलेश बोले- ‘गम के माहौल में कैसे उत्सव…’, एसपी ने संविधान दिवस समारोह से बनाई दूरी