कश्मीर में जहां कानून व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते है वहां एक शख्स पुलिस प्रशासन को उल्लू बना वीआईपी टूरिस्ट बना घूमता रहा. इतना ही नहीं इसने खुद को पीएमओ का अधिकारी बता बड़े-बड़े अधिकारियों से सलाम भी ठुकवा लिए और उनसे जी हुज़ूर भी करा ली. यकीन नहीं हो रहा है न आपको लेकिन ये सच है किसी फिल्म की कहानी नहीं.
ये वीडियो इसी शख्स के ट्वीटर हैंडल के है. किरण जे पटेल. एक वैरिफाइड ट्विटर हैंडल. एक हजार से अधिक फॉलोअर्स और देखिए कैसी नज़र आ रही है इन वीडियोज़ में उसकी आन बान और शान. वैसे जेड-प्लस सुरक्षा कवर, एक बुलेटप्रूफ एसयूवी और जम्मू-कश्मीर के एक पांच सितारा होटल में आधिकारिक आवास हासिल करना आसान काम नहीं होगा.
The scenic valley of Gulmarg is a little piece of paradise cocooned by the mighty snow-clad mountains of the Pir Panjal range. Emerald green meadows, deep ravines and pine-forested hills make this meadow of flowers (the meaning of #Gulmarg) an ethereal sight.#Kashmir pic.twitter.com/XhPFUqWA6V
— Dr. Kiran J Patel (@bansijpatel) February 26, 2023
चलिए आपको बताते हैं कि ये किरण जे पटेल है कौन?
तो किरण पटेल गुजरात का निवासी है. इसका ट्वीटर अकाउंट ब्लू टिक यानी वेरिफाइड है. उसके ट्विटर प्रोफाइल के मुताबिक इसने वर्जीनिया में कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी से पीएचडी और IIM त्रिची से एमबीए किया है. इसके साथ ही इसका दावा है कि इसने कंप्यूटर साइंस में एम.टेक और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बी.ई भी पूरा किया है.
शैक्षिक योग्यता के अलावा ये ठग ट्विटर पर खुद को एक विचारक, रणनीतिकार, विश्लेषक और अभियान प्रबंधक बताता है.
बताया जा रहा है कि पटेल ने श्रीनगर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को धोखा देने के लिए कथित तौर पर फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे.
प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) का एक अधिकारी बताता था
खुद को प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) का एक अधिकारी बता जब ठग ने सुरक्षा हासिल कर ली तो उसने उसके खूब मज़ा भी लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर धौंस भी जमाई. ठग ने खुद को जम्मू और कश्मीर पुलिस से वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए.
॥ जय हिन्द ॥ pic.twitter.com/WCEZxlDHId
— Dr. Kiran J Patel (@bansijpatel) February 27, 2023
ऐसे ही एक वीडियो में वह बडगाम के दूधपथरी में अर्धसैनिक गार्डों के साथ बर्फ में चलते हुए दिखाई दे रहा है. उसने श्रीनगर में घंटाघर लाल चौक के सामने भी एक तस्वीर खिंचवाई.
मेरी जान तिरंगा है ॥
The Indian Tricolour Waving at Deputy Commissioner of Pulwama’s Office.#jaihind #india #tiranga #Pulwama #proudindian #pmoindia pic.twitter.com/bNaBBD59N3
— Dr. Kiran J Patel (@bansijpatel) March 1, 2023
श्रीनगर प्रशासन को ठग किरण पटेल ने बताया था कि सरकार ने उन्हें दक्षिण कश्मीर में सेब के बागों के लिए खरीदारों की पहचान करने का काम सौंपा है, और जब उसने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आला नौकरशाहों और नेताओं के नाम बताना शुरु किए तो कई आईएएस अधिकारी उससे खौफ खाने लगे.
कैसे पकड़ा गया ठग किरण पटेल
लेकिन फिर इसकी हकीकत से पर्दा उठा और सुरक्षा अधिकारियों ने इसे 3 मार्च को गिरफ्तार कर लिया. किरण पटेल को अपने आप को केंद्र में एक ‘अतिरिक्त सचिव’ के रूप में पेश करने और वीआईपी गेस्ट होने के अलावा सुरक्षा कवर का आनंद लेने के लिए श्रीनगर के एक पांच सितारा होटल से गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि ठग किरण पटेल के बारे में इनपुट जम्मू-कश्मीर सीआईडी द्वारा कश्मीर जोन पुलिस को दिया गया था. लेकिन जबतक ये इनपुट आता तबतक ये ठग श्रीनगर के पर्यटक स्थलों के साथ-साथ पुलवामा और बारामूला का आनंद भी ले चुका था. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि ये इस ठग का तीसरा कश्मीर दौरा था. ये तो शुक्र है कि इससे पहले कि वह कुछ बड़ा कर पाता, कश्मीर पुलिस ने सतर्कता से काम लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया.
कोर्ट में पेशी पर खुला मामला
अब आप सोच रहे होंगे कि जब इसे 3 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था तो ख़बर अब क्यों आई. तो जनाब अब आप सुरक्षाबलों और प्रशासन से उम्मीद तो नहीं कर सकते न कि उनको उल्लू बनाने वाले की जनकारी वो खुद देते तो इन जनाब के कारनामों की जनकारी तब लगी जब इन्हे गिरफ्तारी के बाद एक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से इसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढें- दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की रिमांड 5 दिन बढ़ी, 22 मार्च को होगी अगली पेशी