Tuesday, March 11, 2025

Suchitra Mohanty: कांग्रेस की पूरी प्रत्याशी ने लौटाया टिकट, कहा-BJP-BJD पैसे के पहाड़ पर बैठे हैं, मैं पार्टी फंड के बिना प्रचार नहीं कर पा रही हूं

कांग्रेस पार्टी के खाते सील किए जाने का असर अब दिखने लगा है. ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुचित्रा मोहंती Suchitra Mohanty ने चुनाव फंड़ नहीं मिल पाने पर पार्टी को टिकट लौटा दिया है.

पत्र लिख केसी वेणुगोपाल को दी टिकट लौटाने की जानकारी

मोहंती ने कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को लिखी चिट्ठी में टिकट लौटाने की जानकारी देते हुए लिखी है, “मैं एक सैलरी पाने वाली पत्रकार थी, जिसने 10 साल पहले ही राजनीति में कदम रखा है. मैंने पुरी में अपने अभियान में अपना सब कुछ झोंक दिया है. मैंने अपने चुनावी अभियान को सपोर्ट करने के लिए पब्लिक डोनेशन कैंपेन भी चलाया, लेकिन अब तक इसमें कोई खास सफलता नहीं मिली है. मैंने चुनाव प्रचार पर होने वाले खर्च को कम करने की कोशिश भी की है.”
“मुझे खेद है कि पार्टी फंडिंग के बिना, पुरी में चुनाव प्रचार करना संभव नहीं होगा. इसलिए, मैं पुरी संसदीय क्षेत्र के लिए कांग्रेस का टिकट वापस कर रही हूं.”

बीजेपी और बीजेडी पैसे के पहाड़ पर बैठे हैं-Suchitra Mohanty

पुरी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुचित्रा मोहंती ने चुनाव नहीं लड़ने के अपने फैसले पर समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “मुझे पार्टी से फंड नहीं मिला. विधानसभा क्षेत्रों में कमजोर उम्मीदवारों को टिकट दिए गए. बीजेपी और बीजेडी पैसे के पहाड़ पर बैठे हैं. यह मुश्किल था. धन का अश्लील प्रदर्शन हर जगह है. मैं उस तरह से प्रतिस्पर्धा नहीं करना चाहती. मैं एक जन-उन्मुख अभियान चाहता था लेकिन धन की कमी के कारण यह भी संभव नहीं था. पार्टी भी जिम्मेदार नहीं है. भाजपा सरकार ने पार्टी को पंगु बना दिया है. खर्चों पर काफी अंकुश लगाये गए है. मुझे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था. वे (लोग) बदलाव चाहते हैं.”

पूरी सीट पर 6 मई को नामांकन का आखिरी दिन है

पूरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस की सुचिता मोहंती का मुकाबला बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा से था. बीजेडी के अरूप पटनायक और बीजेपी के संबित पात्रा यहां से पहले ही नामांकन दाखिल कर दिया है. मोहंती ने अभी नामांकन नहीं किया था. पूरी लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होने है. यहां नामांकन भरने की आखिरी तारीख 6 मई है. जिसमें अभी सिर्फ 2 दिन बचे हैं.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha election 2024: तेजस्वी के बयान- “हिंदू नहीं पीएम की कुर्सी खतरे में है” पर बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री और चिराग पासवान ने किया पीएम का बचाव

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news