Wednesday, April 16, 2025

Waqf Amendment Bill: सुप्रीम कोर्ट में बिल की संवैधानिकता को चुनौती देगी कांग्रेस- जयराम रमेश

Waqf Amendment Bill: शुक्रवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने घोषणा की कि पार्टी जल्द ही वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 की संवैधानिकता को चुनौती देने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर करेगी.

कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट लिख दी जानकारी

जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, “कांग्रेस बहुत जल्द वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 की संवैधानिकता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी. हमें विश्वास है और हम भारत के संविधान में निहित सिद्धांतों, प्रावधानों और प्रथाओं पर मोदी सरकार के सभी हमलों का विरोध करना जारी रखेंगे.”
उन्होंने कहा कि आरटीआई अधिनियम, 2005 में 2019 के संशोधनों को लेकर कांग्रेस की चुनौती पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. कांग्रेस नेता ने कहा, “चुनाव संचालन नियम (2024) में संशोधनों की वैधता को लेकर कांग्रेस की चुनौती पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. पूजा स्थल अधिनियम, 1991 की मूल भावना को बनाए रखने के लिए कांग्रेस के हस्तक्षेप पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है.”

Waqf Amendment Bill पास होने पर पीएम ने लिखा पोस्ट

शुक्रवार की सुबह-सुबह, राज्यसभा ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को पारित कर दिया. इससे एक दिन पहले ही लोकसभा ने इस विवादास्पद मसौदा कानून को मंजूरी दी थी, जिसका एकजुट विपक्ष ने कड़ा विरोध किया था.

इसके कुछ घंटों बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक के पारित होने की सराहना करते हुए इसे सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास के लिए देश की सामूहिक खोज में एक “महत्वपूर्ण क्षण” बताया.
उन्होंने कहा कि इससे उन लोगों को विशेष रूप से मदद मिलेगी जो लंबे समय से हाशिये पर हैं और इस प्रकार उन्हें आवाज़ और अवसर दोनों से वंचित रखा गया है.
एक्स पर पोस्ट में, उन्होंने कहा कि दशकों से वक्फ प्रणाली पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी का पर्याय बन गई है, विशेष रूप से मुस्लिम महिलाओं, गरीब मुसलमानों और पसमांदा मुसलमानों के हितों को नुकसान पहुंचा रही है.
उन्होंने कहा, “संसद के दोनों सदनों द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक का पारित होना सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास के लिए हमारी सामूहिक खोज में एक महत्वपूर्ण क्षण है.”

ये भी पढ़ें-सरकार ने रात ढाई बजे मणिपुर में राष्ट्रपति शासन बढाने का प्रस्ताव दिया,रात ढ़ाई बजे ही प्रस्ताव पर चर्चा शुरु हुई,कांग्रेस ने मांगा श्वेतपत्र

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news