दिल्ली, रविवार को कांग्रेस राजघाट पर एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह कर रही है. राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के खिलाफ कांग्रेस का ये सत्यग्रह हो रहा है. संसद सदस्य के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के विरोध में हो रहे कांग्रेस के इस सत्यग्रह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, सलमान खुर्शीद समेत कई बड़े नेता शामिल हुए है. इस मौके पर कार्यकर्ता ओर नेता महात्मा गांदी के भजन गा रहे हैं. कांग्रेस ने ट्विटर पर इस कार्यक्रम का लाइव लिंक भी शेयर किया है.
LIVE: Sankalp Satyagraha, Raj Ghat, New Delhi. https://t.co/ElTyxe5nC3
— Congress (@INCIndia) March 26, 2023
राहुल गांधी के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई
कांग्रेस के राजघाट पर एक दिवसीय ‘संकल्प सत्याग्रह’ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के घर के बाहर सुरक्षा तैनात कर दी है.
अडानी मामले को दबाने बीजेपी मानहानि के केस का तमाशा कर रहे हैं-खड़गे
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बार फिर कहा कि अडानी मामले से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ ये कदम उठाया है. खड़गे ने कहा, “राहुल गांधी ने जब इस मुद्दे को उठाया तो उन्हें दबाने के लिए ये(BJP) मानहानि के केस का तमाशा कर रहे हैं…ये एक साजिश है जिसके खिलाफ राहुल गांधी लड़ रहे हैं. पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है.”
#WATCH राहुल गांधी ने जब इस मुद्दे को उठाया तो उन्हें दबाने के लिए ये(BJP) मानहानि के केस का तमाशा कर रहे हैं।…ये एक साजिश है जिसके खिलाफ राहुल गांधी लड़ रहे हैं। पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, दिल्ली pic.twitter.com/z3hJPXVDfD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2023
हमें उम्मीद है कि हाई कोर्ट से राहत मिलेगी- सलमान खुर्शीद
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने सूरत केस पर अपनी राय रखते हुए कहा कि, “जहां हमने त्रुटियां पाई हैं वहां हमें उम्मीद है कि हाई कोर्ट से राहत मिलेगी. न्यायपालिका में हमें विश्वास है. यह मामला सिर्फ उस फैसले के बारे में नहीं, भारत के लोकतंत्र पर क्या प्रभाव पड़ रहा है उसपर है. क्या लोकतंत्र में ऐसा होना चाहिए?”
जहां हमने त्रुटियां पाई हैं वहां हमें उम्मीद है कि हाई कोर्ट से राहत मिलेगी। न्यायपालिका में हमें विश्वास है। यह मामला सिर्फ उस फैसले के बारे में नहीं, भारत के लोकतंत्र पर क्या प्रभाव पड़ रहा है उसपर है। क्या लोकतंत्र में ऐसा होना चाहिए?: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, दिल्ली pic.twitter.com/IsJqznWDIa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2023
राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस कर रही है राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह
राजघाट के अलावा राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के खिलाफ कांग्रेस आज राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह भी कर रही है.
कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा, “हम बापू के शिष्य हैं और उन्होंने हमें सत्य के लिए लड़ने की प्रेरणा दी है. हम लोकतंत्र पर बीजेपी के हमले का डटकर मुकाबला करेंगे.”
और इसके तहत कांग्रेस रविवार ( 26 मार्च) को सभी राज्यों की राजधानियों और जिला मुख्यालयों में गांधी प्रतिमाओं पर राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह करेगी.
ये भी पढ़ें- संकल्प सत्याग्रहISRO made history: अंतरिक्ष में एक साथ 36 सैटेलाइट भेज इसरो ने रचा इतिहास, ब्रिटिश कंपनी के उपग्रहों उड़ा LVM3