Thursday, November 7, 2024

 महाराष्ट्र में लाल डायरी बनी कांग्रेस की फांस, लगा संविधान के अपमान का आरोप  

Congress Red Diary : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोर शोर से जारी है. इस बीच कांग्रेस के एक कार्यक्रम में मजेदार घटना हुई. कांग्रेस ने बुधवार को नागपुर के सुरेश भट सभागार में संविधान सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान वहां लोगों को संविधान की ‘लाल किताब’ बांटी गई. नोटपैड जैसी दिखने वाली इस किताब के सामने वाले हिस्से में ‘Constitution of India’ लिखा हुआ था. वहीं, अंदर के पहले पेज पर प्रिंबल भी था लेकिन अंदर के सारे पेज खाली थे.अब कांग्रेस की इस टैक्स्टिक्स पर भाजपा ने घेर लिया है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी संविधान को नोटपैड की तरह इस्तेमाल कर रही है.

Congress Red Diary को भाजपा ने किया वायरल 

बीजेपी अब इस डायरी के वीडियोज को वायरल कर रही है.कांग्रेस इसे भाजपा की नसमझी बता रही है, वहीं भाजपा ने इसे संविधान का अपमान बताते हुए कहा है कि संविधान का आवरण लगाकर उसे नोटपैड की तरह उपयोग करना भी डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर के लिखे संविधान का अपमान है.कांग्रेस ने इसे पहले भी पैरों तले रौंदा है और अब संविधान का आवरण नोटपैड के रूप में इस्तेमाल कर रही है.’

खरगे ने पूछा था झाऱखंड विधानसभा में हैं कितनी सीटें

कांग्रेस इन दिनों एक के बाद एक सेल्फ गोल करने में लगी है. अभी एक दिन पहले ही झारखंड के रामगढ़ में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंच पर ही अपने साथियों से पूछा लिया था कि  झारखंड में कितनी विधानसभा सीटें हैं?

भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर जमकर खिल्ली उड़ाई और यहां तक कह दिया कि जिन्हें राज्य के विधानसभा सीटों तक के बारे में पता नहीं है वो राज्य का विकास करने आये हैं.दिल्ली से केवल भाषण देने आते हैं.  अब महारास्ट्र में अपनी डायरी पर संविधान लिखकर भी कांग्रेस अपना मजाक उड़वाती नजर आ रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news