नई दिल्ली : देश में आम चुनावों की घोषणा में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. सात आठ दिन के अंदर देश में आम चुनावों की घोषणा हो सकती है.इस बीच बीजेपी लगातार मोदी की गारंटी के नाम पर रोजगार शिक्षा और विकास का वादा कर रही है और इस बार 400 पार का नारा दे रही है. बीजेपी ने लोकसभा 2024 के लिए नारा दिया है ‘जब उम्मीद खत्म हो जाती है तो मोदी की गारंटी शुरु होती है. मोदी की इस गांरटी के मुकाबले में कांग्रेस Congress Rahul Gandhi ने देश में बेरोजगारी के मुद्दे को उठाया है और बेरोजगार युवाओं के समाने 30 लाख नौकर देने का वादा किया है.
Congress Rahul Gandhi का देश के युवाओं से 5 वादा
नौकरी को लेकर देश के लगभग हर राज्य में युवा लगातार विरोध प्रदर्शन करते और रोजगार के लिए लाठियां तक खाते नजर आते हैं.एक तो नौकरी के लिए वेकैंसी नहीं निकलती है और जब निकलती है तो भर्तियां होने से पहले ही या तो वेकैंसी रद्द हो जाती है या पेपर लीक हो जाता है. ऐसे में कांग्रेस ने देश के इन बेरोजगारों के मुद्दे को उठाते हुए देश युवा आबादी को साधने की कोशिश की है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया से एक ट्वीट किया है जिसमें देश के युवाओं से 5 वादे किये हैं
“देश के युवाओं!
कांग्रेस आपको 5 ऐतिहासिक गारंटियां दे रही है जो आपकी तकदीर बदल देगी।
- भर्ती भरोसा : 30 लाख सरकारी पदों पर तत्काल स्थायी नियुक्ति की गारंटी।
- पहली नौकरी पक्की : हर ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारी को एक लाख रू प्रतिवर्ष स्टाइपेंड के अप्रेंटिसशिप की गारंटी।
- पेपर लीक से मुक्ति : पेपर लीक रोकने के लिए नया कानून बना कर विश्वसनीय ढंग से परीक्षा के आयोजन की गारंटी।
- GIG इकॉनोमी में सामाजिक सुरक्षा : GIG इकॉनोमी की वर्क फोर्स के लिए काम की बेहतर परिस्थितियों, पेंशन और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी।
- युवा रोशनी : ₹5000 करोड़ के राष्ट्रीय कोष से ज़िला स्तर पर युवाओं को स्टार्ट-अप फंड देकर उन्हें उद्यमी बनाने की गारंटी। युवाओं के सपनों को हकीकत बनाना कांग्रेस का संकल्प है।
राहुल गांधी के 30 लाख के आंकड़े पर सवाल
केंद्र सरकार के आंकड़े के मुताबिक 2022 तक खाली पड़े पदो की संख्या 9 लाख 64 हजार है. हलांकि ये 2022 तक का आंकड़ा है लोग सवाल उठा रहे हैं कि कांग्रेस ने तीस लाख बेरोजगारों का जो आकड़ा दिया है वो कहां से आया ?
कांग्रेस ने 30 लाख बेरोजगारों का जा आंकड़ा दिया है उसका आधार 2014 से लेकर 2021-22 तक करीब 22 करोड़ युवाओं के सरकारी भर्ती के लिए आवेदन भरा लेकिन नियुक्ति एक फीसदी से भी कम की हुई. अनुमान के मुताबिक हर साल करीब 3 करोड़ युवा सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओं में बैठते है या सरकारी नौकरी के लिए आते हैं.
ये भी पढ़े:- CEC Meeting : दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म,पांच राज्यों के उम्मीदवारों के नाम पर लगी मुहर
बीजेपी ने भी 18 महीने में बांटे 8 लाख पदों के लिए नियुक्ति पत्र
जैसे जैसे लोकसभा चुनवा नजदीक आ रहे हैं केंद्र सरकार की तरफ से भी सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र लगातार बांटे गये हैं. पिछले 18 महीनों में प्रधानमंत्री मोदी ने खुद 8 लाख सरकारी नौकरियो के लिए नियुक्ति पत्र बांटे हैं.