Congress On EC : हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाया है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के संबंध में चुनाव आयोग को जो शिकायतें दी थी, उसपर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है.चुनाव आयोग ने मामले में खुद ही खुद को क्लीन चिट दे दी है.
Congress On EC : कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी
विधानसभा चुनाव से संबंधित अपनी शिकायतों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग ने पत्र लिखा है, जिसमें उपरोक्त बातें कही हैं.कांग्रेस पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को एक पत्र लिखा है जिसमें कटाक्ष करते हुए कहा है कि आपने तो अपने आप को ही क्लीन चिट दे दी है. कांग्रेस ने लिखा है कि अगर चुनाव आयोग ने अपने निष्पक्ष स्वरूप को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य रखा है, तो इसमें कई शक नहीं है कि वो इस दिशा में बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है. चुनाव आयोग अगर इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल करता रहा, तो कांग्रेस पार्टी के पास आपकी टिप्पणियों पर कानूनी विकल्प के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा.
कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को जो पत्र लिखा है उसमें संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन, वरिष्ठ नेता अभिषेक सिंघवी और कुछ अन्य नेताओं के हस्ताक्षर हैं.
29 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने किये कांग्रेस के आरोप खारिज
हाल ही में खत्म हुए हरियाणा चुनाव परिणाम में अमियमितता को लेकर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग ने प्रत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई थी, उपर चुनाव आयोग ने जवाब दे दिया है, आयोग ने कांग्रेस पार्टी के आरोपों के खारिज करते हुए कहा कि पार्टी पूरे चुनाव नतीजों की विश्वसनीयता को लेकर उस तरह से संदेह पैदा कर रही है, जैसा उसने पहले भी किया था.
चुनाव आयोग का जवाब पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
चुनाव आयोग द्वारा आरोपों को खारिज किये जाने के बाद कांग्रेस पार्टी का कहना है कि हमने हमारी शिकायतों का अपनी प्रतिक्रिया का अध्ययन किया है.कोई आश्चर्य नहीं है कि आयोग ने खुद को ही क्लीन चिट दे दिया है. कांग्रेस का कहना है कि हम आमतौर पर ऐसी बातों को छोड़ देते, लेकिन आयोग ने जिस तरह से और जिस लहजे में प्रतिक्रिया दी है, वो हमें प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर कर रहे हैं.
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की बैटरी से जुड़ी शिकायतों पर भ्रमित करने का प्रयास किया है. शिकायत का स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया. कांग्रेस का दावा है कि आयोग ने शिकायतों और याचिकाकर्ताओं को कमतर दिखाने पर जोर दिया है और अहंकार से भरा जवाब दिया गया है.