पटना : देश में अगले कुछ महीनों में लोकसभा का चुनाव होना है और इस चुनाव से पहले बिहार महागठबंधन में हड़कंप मचा हुआ है. राज्य में सत्ता बदलने के साथ अंदेशा सत्तापक्ष में टूट की थी लेकिन पाला बदल विपक्षी गठबंधन के विधायक कर रहे हैं. विपक्षी गठबंधन के दोनों प्रमुख दल आरजेडी और कांग्रेस के कुल सात विधायक एनडीए के पाले में चले गए. इसी बीच अब एक और विधायक Congress MLA ने बड़ा इशारा किया है. उन्होंने केंद्र की BJP सरकार से यह मांग की है कि उनको लोकसभा का टिकट देने के लिए मोदी और शाह की जोड़ी तैयार है तो वो पाला बदल लेंगी.
Congress MLA नीतू सिंह ने कहा है
बिहार विधानसभा बजट सत्र के आखिरी दिन महागठबंधन के एक और विधायक ने पाला बदल लिया है. उसके बाद अब कांग्रेस की विधायक Congress MLA नीतू सिंह ने कहा है कि – यदि भाजपा उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में अपना कैंडिडेट बनाती है तो उन्हें पाला बदलने में किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी. यानी वो कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा के साथ जुड़ जाएंगी.
महागठबंधन के सात विधायक पाला बदल चुके हैं
आपको बता दें कि, इससे पहले आज राजद के एक और विधायक ने पाला बदल लिया था और बीजेपी के साथ शामिल हो गए हैं. 12 फरवरी से अब तक राजद के पांच और कांग्रेस के दो यानि महागठबंधन के सात विधायक पाला बदल चुके हैं. आज राजद विधायक भरत बिंद ने पाला बदल लिया है. भभुआ से विधायक भरत बिंद आज डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की गाड़ी में बैठ कर विधानसभा पहुंचे. उसके बाद वे विपक्षी पार्टियों की बेंच के बजाय सत्ता पक्ष की बेंच पर भाजपा विधायकों के साथ जाकर बैठ गये. सदन में मौजदू बीजेपी और जेडीयू के विधायकों ने उनका स्वागत किया.
12 फरवरी को राजद के तीन विधयकों ने बदला था पाला
भरत बिंद राजद के पांचवे विधायक हैं, जिन्होंने पिछले 18 दिनों में पाला बदल लिया है. इससे पहले 12 फरवरी को राजद के विधायक प्रहलाद यादव, नीलम देवी और चेतन आनंद ने पाला बदल लिया था. उस दिन विधानसभा में तत्कालीन अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश हुआ था और नीतीश कुमार की भाजपा के साथ बनी नयी सरकार को विश्वास मत हासिल करना था. उससे पहले ये तीनों विधायक विपक्षी बेंच से उठे और सत्तारूढ़ विधायकों के साथ जाकर बैठ गए.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों में AIMIM की UP में एंट्री,किसकी बढ़ेंगी मुश्किलें ?
आपको बता दें कि, 5 दिन पहले राजद की एक और कांग्रेस के दो विधायकों ने पाला बदल लिया था. मोहनिया से RJD विधायक संगीता देवी, कांग्रेस के विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ भाजपा के कैंप में शामिल हो गए थे. यानि कुल मिलाकर अब तक महागठबंधन के सात विधायक पाला बदल चुके हैं. खबर आ रही है कि कांग्रेस की एक और विधायक ने पाला बदलने का संकेत दे डाला है.
राजद के बच्चे ने खेला करने का एलान किया था- सम्राट चौधरी
इसके बाद बीजेपी का कहना है कि बिहार में जेडीयू-बीजेपी की नई सरकार बनने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि खेला करेंगे. राजद ने BJP और JDU के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की थी. अब उन्हें जवाब दिया जा रहा है. सम्राट चौधरी कह रहे हैं कि राजद के बच्चे ने खेला करने का एलान किया था. इसलिए हम बच्चे को खिलौना दे रहे हैं. भाजपा दावा कर रही है कि अभी कांग्रेस और राजद के कई और विधायक उसके संपर्क में हैं. .